Move to Jagran APP

Punjab Train Travel Alert: इंटरसिटी, दरंभगा समेत 18 ट्रेनें रहेंगी रद, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट; जानिए कारण

पंजाब में रेल यात्रियाें काे अगले कुछ दिन सफर करने में परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। अंबाला रेल मंडल के गोविंदगढ़ स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के काम के चलते कई ट्रेनें रद की गई हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 12:22 PM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 02:18 PM (IST)
Punjab Train Travel Alert: इंटरसिटी, दरंभगा समेत 18 ट्रेनें रहेंगी रद, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट; जानिए कारण
Punjab Train Travel Alert: पंजाब के यात्रियाें काे करना पड़ेगा परेशानी का सामना। (फाइल फाेटाे)

मुनीश शर्मा, लुधियाना। Punjab Train Travel Alert: अंबाला रेल मंडल के गोविंदगढ़ स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए माल प्लेटफार्म के कट और कनेक्शन को मंजूरी मिल गई है। इसके चलते रविवार से प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह काम 24 मई तक चलेगा। इसके कारण सहारनपुर से होकर गुजरने वाली इंटरसिटी, दरभंगा, जालंधर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। जबकि गोल्डन टेंपल, बनारस-जम्मूतवी, कोलकत्ता-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। जबकि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को 19 मई को 20 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

loksabha election banner

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  • 14682-81- जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 मई
  • 22551-दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 21 मई
  • 22552-जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 22 मई
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई
  • 04141 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस 23 मई
  • 04142 उधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस 24 मई
  • 22445 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 मई
  • 22446 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 24 मई
  • 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 22 मई
  • 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 एक्सप्रेस
  • 12053-54 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 से 25 मई तक
  • 22317 सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 मई
  • 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस 25 मई
  • 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22 मई
  • 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 25 मई

ये ट्रेनें चलेंगी बदले हुए रेल मार्ग से

  • 20 व 22 मई को 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं आएगी।
  • 21 मई को 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर जाएगी। जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं आएगी।
  • 20 से 22 मई तक 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा। सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।
  • 22 व 23 मई को 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर चलेगी। सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।
  • 21 से 23 मई तक 12237 बनारस-जम्मूतवी एक्सप्रेस राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर चलेंगी।
  • 21 से 23 मई तक 12238 जम्मूतवी-बनारस एक्सप्रेस को राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा।
  • 21 मई को 12357 कोलकत्ता-अमृतसर को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा।
  • 20 से 22 तक 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएंगी।
  • 22 और 23 मई को 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलगी। जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।
  • 22 और 23 मई को 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी नहीं पहुंचेंगी।
  • 20 और 22 मई को 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।
  • 21 मई 14650 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएगी।
  • 21 व 23 मई को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेंगी। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।
  • 22 व 24 मई को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं चलेगी।
  • 19 मई को 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी।
  • 22 मई को 12317 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा। सरहिन्द नहीं आएगी।
  • 24 मई को 12318 अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस धूरी, राजपुरा, लुधियाना होकर चलेगी।
  • 23 मई को 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धूरी, लुधियाना होकर जाएगा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.