Move to Jagran APP

Punjab Politics: पंजाब में अकाली दल को झटका, पूर्व विधायक के बेटे सहित लुधियाना के काका सूद ने थामा भाजपा का 'कमल'

Punjab Politics News लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में अकाली दल (SAD) को झटका लगा है। श्री मुक्तसर साहिब से विधायक रहे भाई हरनिरपाल सिंह कुक्कू के बेटे अकाली दल का शिरोमणि शिअद नेता राहुल सिंह सिद्धू (Rahul Singh Siddhu) और लुधियाना से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उप प्रधान विपिन सूद काका ने वीरवार को भाजपा ज्वाइन कर ली।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Fri, 26 Apr 2024 08:37 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:37 AM (IST)
भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ शिअद नेता भाई राहुल सिंह सिद्धू और विपिन सूद

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Politics: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने वीरवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) को झटका दिया। श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) से विधायक रहे भाई हरनिरपाल सिंह कुक्कू (Harnirpal Singh Kukku) के बेटे शिअद नेता राहुल सिंह सिद्धू (Rahul Singh Siddhu) और लुधियाना से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उप प्रधान विपिन सूद काका ने वीरवार को भाजपा ज्वाइन कर ली।

loksabha election banner

छह माह पहले बनाया था लुधियाना से प्रत्याशी

विपिन सूद को सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने छह माह पूर्व ही लुधियाना (Ludhiana News) से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। दोनों नेताओं का पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने स्वागत किया। जाखड़ (Sunil Jakhar) ने जालंधर में कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लगे पोस्टरों पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अभी तक संपत्ति बचाने की बात हो रही थी। जालंधर (Jalandhar) में अब कांग्रेस से इज्जत बचाने की भी बात होने लगी है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि ‘खास लोगों की पार्टी’ से उन्हें भाजपा ही मुक्ति दिलवा सकती है।

क्योंकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का तो गठबंधन पहले ही हो गया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही हैं और पंजाब में अलग-अलग होने का दिखावा कर रही हैं।

शिअद छोड़ आप में आए बब्बल

वहीं, लुधियाना से शिअद के युवा नेता गुरप्रीत बब्बल (Gurpreet Babbal) ने पार्टी छोड़ आप का दामन थाम लिया। उन्हें आप में लाने का काफी समय से प्रयास चल रहा था। लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने उन्हें आप में शामिल करवाया।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान ट्रैक पर, बेपटरी हुआ पर्यटन, होटल व टैक्सी चालकों का कारोबार

यह भी पढ़ें- बठिंडा में गुंडागर्दी का तांडव...तीन दर्जन युवकों ने बरसाए ईंट-पत्‍थर, दो घायल; जानिए क्‍या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.