Punjab Election 2022: लुधियाना में आचार संहिता उल्लंघन की 1340 शिकायतें, 1043 पर लिया एक्शन
Punjab Election 2022 जिला चुनाव अधिकारी के पास मेन्युअल तरीके से 118 शिकायतें अब तक आई हैं। जिसमें से 104 शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है और 14 शिकायतें पेंडिंग हैं। इसके अलावा नेशनल ग्रीविएंस सिस्टम पोर्टल पर 351 शिकायतें आई हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Election 2022: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें रोजाना प्रशासन के पास आ रही हैं। अब तक अलग-अलग माध्यमों से प्रशासन के पास 1340 शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें से 1043 शिकायतों पर विभाग एक्शन ले चुका है जबकि 22 शिकायतें अब भी पेंडिंग हैं। वहीं 275 शिकायतें ऐसी हैं जो कि बेतुकी थी और उनका चुनाव आचार संहिता से कोई लेना देना नहीं था। वहीं छह मामलों में पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर दी। हालांकि अभी तक किसी भी मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें-पंजाब के बलजीत को घोड़ों ने किया मालामाल, शौक को काराेबार में बदल हर महीने कर रहे लाखों की कमाई
मेन्युअल तरीके से 118 शिकायतें आई
जानकारी के अनुसार जिन छह मामलों में डीडीआर दर्ज की गई है उनमें से सभी मामले बिना परमिशन के भीड़ एकत्रित करने या दो दलों के बीच हुई बहस के हैं। जिला चुनाव अधिकारी के पास मेन्युअल तरीके से 118 शिकायतें अब तक आई हैं। जिसमें से 104 शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है और 14 शिकायतें पेंडिंग हैं। इसके अलावा नेशनल ग्रीविएंस सिस्टम पोर्टल पर 351 शिकायतें आई हैं। इसमें से भी 343 का निपटारा हो गया है और 8 पेंडिंग हैं।
यह भी पढ़ें-नवजोत सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा के बयान पर भड़के लुधियाना के हिंदू संगठन, गिरफ्तारी की उठाई मांग
सी-विजिल एप पर आ रही ज्यादा शिकायतें
सबसे ज्यादा शिकायतें सी-विजिल एप पर आ रही हैं। एप पर अब तक 871 शिकायतें आई हैं जिसमें से 596 का निपटरा हो गया है और 275 को ड्राप बाक्स में डाल दिया गया है। गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव काे लेकर जिले में अधिकारियाें के पास शिकायताें का अंबार लगा हुआ है। अधिकारियाें का कहना है कि शिकायताें का तत्परता के साथ निपटारा किया जा रहा है।
Edited By Vipin Kumar