Move to Jagran APP

पुल के लिए हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मनाया काला दशहरा

बहिलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे लोगों ने काला दशहरा पर्व मनाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 07:37 AM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 06:26 AM (IST)
पुल के लिए हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मनाया काला दशहरा
पुल के लिए हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मनाया काला दशहरा

संवाद सहयोगी, समराला: जहां आज शहर मे दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है वहां दूसरी तरफ बहिलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने सिर पर काली पट्टियां बांध कर आज काला दशहरा मनाया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

loksabha election banner

मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का 36वां दिन था। इस मौके पुल बनाओ संघर्ष कमेटी के कन्वीनर अमरजीत सिंह बालियों और गहलेवाल के पूर्व सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि समराला के इतिहास मे आज का दिन काला दशहरा मनाने के दिन मे सदा याद रखा जाएगा। जहां लोग दशहरा मना रहे है, वहां दूसरी तरफ पुल बनाने के लिए संघर्ष कर रहे लोग सिर पर काली पट्टियां बांध कर भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होने कहा कि भूख हडताल पर बैठे उन्हे 36 दिन हो गए है लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। उन्होने ऐलान किया कि जब तक यहां पुल बनाने का नोटिफिकेशन उन्हे नही मिल जाता तब तक वह यह भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

पुल बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे कई गावों के लोगों को सामाजिक और राजनीतिक जत्थेबंदियों का अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है। जिस कारण धरनाकारियों के हौंसले बुलंद है। इससे पहले लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और अन्य प्रशासन के अधिकारियों ने करीब 15 दिन पहले बहिलोलपुर रोड पर दौरा करके सब-वे बनाने का ऐलान करके धरनाकारियों की भूख हडताल खत्म करवाने की कोशिश की थी लेकिन जब धरनाकारियों को सब-वे के ढांचे के बारे मे पता चला तो उन्होने एसडीएम गीतिका सिंह द्वारा बुलाई मीटिग मे प्रशासन द्वारा सब-वे बनाने की योजना को नकार कर पुल की मांग को बरकरार रखा।

जिक्रयोग है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए जा रहे समराला बाईपास की सडक बहिलोलपुर के उपर से गुजरने के साथ गावों के लोग अशंका प्रगट कर रहे थे कि 40 के करीब गांवों का रास्ता बंद हो जाएगा और उन्हे अपने गांवों को जाने के लिए कई किलोमीटर दूर से होकर जाना पडेगा। हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को लाइटों का जंक्शन बनाने की योजना के बारे मे बताया लेकिन धरनाकारियों ने यह कह कर इस योजना का नाकार दिया कि बाईपास शुरू होने के साथ इस सडक पर तेज गति से वाहन गुजरेंगे जिस कारण हर समय दुघर्टनाओं का डर रहेगा।

आज की भूख हडताल मे बीकेयू (सिद्धूपुर) के जिला प्रधान बलवीर सिंह खीरनियों, संतोख सिंह नागरा, किसान नेता चरन सिंह बमर, ज्ञान सिंह मुशकाबाद, दलजीत सिंह बमर, र्तिबत सिंह मुशकाबाद, बुरमेल सिंह हरिओं, तीर्थ सिंह सिहाला, पूर्व प्रो. बलजीत सिंह बौंदली, जत्थेदार मनजीत सिंह देहिडू, कमलजीत सिंह टपरियां, ज्रग सिंह, जसपाल सिंह बिलासपुर, सोढी सिंह समराला, हरपाल सिंह, जगपाल सिंह गहलेवाल व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.