Move to Jagran APP

PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें क्या है कारण

PowerCut In Ludhiana शहर के ग्यासपुरा पावरकाम दफ्तर के अनुसार सोमवार को बिजली सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। 66 केवी ग्रिड किचलू नगर से चलने वाले 11 केवी के सभी फीडर ठप रहेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 09:09 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 09:09 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें क्या है कारण
शहर में आज बिजली सप्लाई बाधित हाे सकती है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना,  जेएनएन। PowerCut In Ludhiana : शहर में आज बिजली सप्लाई बाधित हाे सकती है। ग्यासपुरा पावरकाम दफ्तर के अनुसार  सोमवार को बिजली सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद  रहेगी। 66 केवी ग्रिड किचलू नगर से चलने वाले 11 केवी के सभी फीडर ठप रहेंगे। इसकी वजह से ऋषि नगर, पंजपीर रोड, डेयरी कांप्लेक्स, हैबोवाल के कुछ इलाकों के अलावा हंबड़ा रोड के आसपास के इलाकों बिजली बंद रहेगी।

loksabha election banner

इन इलाकाें में आएगी परेशानी

इसके अलावा 220 केवी ढंडारी ग्रिड की बस वार की मरम्मत करने के कारण सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक 66 केवी लाइन फीडर की 66 केवी रालसन,66 केवी एवरी, 66 केवी ओसवाल 66 केवी हीरो स्टील व 66 केवी ग्यासपुरा बिजली घर से चलते 11 केवी लाइन फीडर 11 केवी सोमल पाइप,11 केवी इविलाइन,11 केवी डंग स्टील,11 केवी जनता नगर,11 केवी जिंदल,11 केवी ग्यासपुरा, 11 केवी मेट्रो,11 केवी संगीता टूल्स,11 केवी मुंजाल जगराओं कोनकास्ट,11 केवी अमरपुरी,11 केवी ओसवाल सॉल्वेंट, 11 केवी सिंगला रोड,11 केवी जीएस आटो,11 केवी ढंडारी, 11 केवी ग्रेटवे,11 केवी परफेक्ट, 11 केवी बिगवेन,11 केवी जेवीआर,11 केवीजेवीआर फोर्जिंग,11 केवी लोहारा रोड,11 केवी एमसीएल,11 केवी गगन नगर,11 केवी एएस कास्टिंग,11 केवी जीवन उद्योग,11 केवी भोगल,11 केवी मोन्टीकार्लो,11 केवी एसपीएस अस्पताल (अपोलो हस्पताल), 11  केवी डाबा रोड,11 केवी शेरपुर,11 केवी बाबा मुकुंद सिंह नगर,11 केवी कबीर नगर,11 केवी अरिसूदना व 11 केवी लोटे की  बिजली बाधित रहेगी।

साेशल मीडिया के माध्यम से दी थी जानकारी

ढोलेवाल पावरकाम के एसडीओ गुरु प्रताप सिंह व ग्यासपुरा के एसडीओ अमित यादव ने बताया कि यह जानकारी अपने उपभोक्ताओं को दो दिन पहले ही जानकारी साेशल मीडिया के माध्यम से दे दी जाती है ताकि उपभोक्ता बिजली दफ्तर में फोन करके जानकारी न लें और इसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और अपने काम को चालू रखें। उपभोक्ता पानी का इंतजाम कर लें।ताकि कोई परेशानी न हो। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.