Move to Jagran APP

PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana पावरकाम की ओर से मरम्मत के कारण कई इलाकों में सोमवार को बिजली बंद रहेगी। पावरकाम की ओर से जारी सूचना के अनुसार 66 केवी ग्यासपुरा सब स्टेशन के तहत आने वाले फीडर बंद रहेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 20 Jun 2022 08:57 AM (IST)Updated: Mon, 20 Jun 2022 08:57 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
PowerCut In Ludhiana: मरम्मत के कारण कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली।

जासं, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है। आए दिन कई इलाकाें में कट लगने से लाेगाें की परेशानी बढ़ गई है। पावरकाम की ओर से मरम्मत के कारण सोमवार को कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकाम की ओर से जारी सूचना के अनुसार 66 केवी ग्यासपुरा सब स्टेशन के तहत आने वाले फीडर बंद रहेंगे। इस इलाके में बिजली की खराब तारों को बदलने का काम किया जाएगा।

loksabha election banner

इसके चलते सुबह 9 से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। प्रभावित इलाकों में 11 केवी फीडर जिंदल साइकिल्स, 11 केवी ढंढारी कलां, 11 केवी एमसीएल, 11 केवी गगन नगर, 11 केवी लोहारा रोड और 11 केवी एएस कास्टिंग फीडर शामिल हैं।

इसके अलावा गांव ढंढारी, सुरजीत सिनेमा रोड, एसजीडी ग्रामर स्कूल, सीता राम हलवाई, गहीर कंडा, न्यू अंबेडकर नगर, अजीत सिंह कालोनी, सिटी गार्डन कालोनी, 33 फीट रोड, प्रीतम कालोनी, स्वामी विवेकानंद नगर, पखर कालोनी, लक्षमण नगर, गगन नगर, आदर्श कालोनी, एमसीएल फ्लैट, गुरु नानक कालोनी, फतेह सिंह नगर, पारस स्कूल, मान कालोनी, डाबा लोहारा रोड, बाबा मुकंद सिंह स्कूल, गुरप्रीत नगर, महा सिंह नगर, मौजी कालोनी, डाबा गांव, ईस्टमैन चौक, गुरु गोबिंद सिंह कालोनी, न्यू राम नगर इत्यादि इलाकों में भी बिजली बंद रहेगी। पावरकाम का कहना है कि मरम्मत खत्म हाेने के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

इन नबंराें पर करें शिकायत

लुधियाना। पावरकाम के ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1912 पर बिजली संबंधी शिकायतों की भरमार के कारण कई लोगों को अपनी शिकयत दर्ज करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए अब पावरकाम ने अतिरिक्त शिकायत नंबर जारी किए हैं। पावरकाम के केंद्रीय जोन के चीफ इंजीनियर परविंदर सिंह खांबा ने बताया कि आंधी और तेज बारिश के बाद बिजली संबंधी लोगों की शिकायतों में एकदम इजाफा हो जाता है। चीफ इंजीनियर आफिस लुधियाना 96461-21459 पर भी शिकायत कर सकते हैं। पीएसपीसीएल का कंज्यूमर सर्विस ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800-180-1512 पर भी एसएमएस कर शिकायत दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Agnipath Protest: हिंसा भड़काने में कट्टरपंथियों का हाथ, युवाओं को विदेशी नंबरों से मिले वाट्सएप संदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.