संवाद सहयोगी, समराला : गांव घरखना निवासी मनसा सिंह के पालतू सात सूअर की अचानक मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
सूअरों के मालिक मनसा सिंह ने इसकी सूचना समराला पुलिस स्टेशन व वेटनरी अस्पताल के सीनियर मेडीकल अफसर डॉ. अशोक सलवान को दी। अब सूअरों का सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
घटना उस समय हुई जब मनसा सिंह अपने पालतू सूअरों को नहला रहा था। अचानक ही सूअर देखते-देखते गिरने शुरू हो गए। इस दौरान सात सूअरों मौत हो गई। उसने आंशका जताी है कि किसी ने उसके सूअरों को जहरीली वस्तु खिला दी है। मरने के बाद सूअरों का शरीर नीला पड़ना शुरू हो गया था। उसने कहा कि उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
समराला के वेटनरी अस्पताल के सीनियर अफसर डॉ. अशोक सलवान ने कहा कि उनको सूअरों की मरने की खबर मिल चुकी है। सुबह वह इन सूअरों का पोस्टमार्टम करवाएंगे, ताकि इनकी मौत के कारणों का पता चल सके।
वार्ड 22 में शुरू करवाया सीवरेज का काम जागरण संवाददाता, खन्ना : शहर के वार्ड 22 स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर स्ट्रीट में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम पूर्व पार्षद रविंदर सिंह बब्बू की देखरेख में शुरू हुआ। इस दौरान सीवरेज बोर्ड के जेई परमजीत सिंह भी मौजूद थे। बब्बू ने कहा कि वार्ड के लोगों को लंबे समय से सीवरेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में वार्ड में बिना पक्षपात के सर्वपक्षीय विकास कराया है। भविष्य में भी लोगों की सेवा जारी रहेगी।
माछीवाड़ा में 26 से एक अक्तूबर तक लगेंगे बिजली के कट जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : सब-डिविजन माछीवाड़ा में नई तारें बिछाने के मद्देनजर 26 अक्तूबर से लेकर एक अक्तूबर तक विभिन्न इलाकों में बिजली कट लगाए जाएंगे। एसडीओ अमन गुप्ता ने बताया कि 26 सितंबर को इंद्रा कॉलोनी, 27 को बैनीपाल कॉलोनी, गोबिंद नगर, राहों रोड, 28 को राईआं व हरमिलापी मोहल्ला, 29 को आदर्श नगर, 30 को हरमिलापी, राईआं मोहल्ला व बस स्टैंड रोड और एक अक्तूबर को चरन कंवल रोड, कलगीधर नगर और गामे शाह मोहल्ला में बिजली सप्लाई सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ठप्प रखी जाएगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
लुधियाना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे