Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 45+ की 112 जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए कहां

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जिले भर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत 112 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इन कैंपों में लोगाें काे काेविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज बिलकुल निशुल्क लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 08:18 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 08:18 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 45+ की 112 जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए कहां
रविवार को जिले भर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

लुधियाना, जेएनएन। सेहत विभाग की ओर से रविवार को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जिले भर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत 112 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इन कैंपों में लोगाें काे काेविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज बिलकुल निशुल्क लगेगी। इसके अलावा 12 स्थानों पर कोवैक्सीन लगेगी।

loksabha election banner

कोविशील्ड (45 साल से अधिक)

राधा स्वामी सत्संग घर नूरवाला, शांति स्रूप नगर, श्री राम स्कूल सलेम टाबरी, शिशु माॅडल हाई स्कूल शिवपुरी, गीता माता मंदिर, यूसीएचसी सुभाष नगर, यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, कम्युनिटी सेंटर ग्लाडा ग्राउंड सेक्टर-39, विश्व नाथ मंदिर फोकल प्वाइंट, निष्काम पब्लिक स्कूल, ईडब्ल्यूएस कालोनी, प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर फेस वन जमालपुर, भट्ट साहिब गुरुद्वारा इस्लामगंज, जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपा मिस्त्री गली, वीर हकीकत स्कूलढोका मोहल्ला, सरगोधा पब्लिक स्कूल फील्ड गंज, सरकारी पालीटेक्निक कालेज रिशी नगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शुभम इनक्लेव, सरकारी स्कूल कुंदनपुरी, सरकारी स्कूल हैबोवाल कलां, दुर्गा माता मंदिर प्रताप नगर, यूसीएचसी ढोलेवाल, गुरू तेग बहादुर ग्रूद्वारा सतगुरु नगर ग्यासपुरा, यूपीएचसी भगवान नगर, जैन मंदिर शिमलापुरी, बाल्मीकि धर्मशाला, प्रीत पैलेस के पीछे, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, इंडोर स्टेडियम, यूपीएचसी सुनेत, ईएसआई अस्पताल, रेलवे अस्पताल, पुलिस लाइ, एसडीएच जगराओं, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के जगराओं, एसडीएच खन्ना, ईएसआई डिस्पेंसरी खन्ना, आर्य स्कूल खन्ना, यूपीएचसी लेडी अस्पताल खन्ना, यूपीएचसी माडल टाउन खन्ना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां खन्ना नजदीक बस स्टैंड, समराला का हरनाम नगर, गरही वाला मंदिर, एसडीएच समराला, एसडीएच रायकोट, रायकोट का कमेटी हाल, राधा स्वामी सत्संग घर, पायल का गोबिंदपुरा, गुदियानी कलां, जयपुरा, कादों, सिहोरा, सीएचसी पायल, मिनी सिटी हार्ट पैलेस दोराहा, सीडी दोराहा, पायल के जंडाली, रामपुर सैनी, कूमकलां के राधा स्वामी सत्संग घर, सीएचसी कूमकलां, गांव मेहलों, पीएचसी लाडोवाल, अमर कालोनी भामियां, सिधवांबेट के एचडब्ब्यूसी शुरपुर कलां, गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ भुल्लर, गुरुद्वारा साहिब सदरपुरा, गुरुद्वारा साहिब सिधवांबेट, एचडब्ल्यूसी लीलां मेग सिंह, एचडब्ल्यूसी बिरक, पक्खोवाल के सीएचसी, गुरुद्वारा गांव नूरपुर बुर्ज, पीएचसी मंसूरां शामिल है।

इसके अलावा पीएचसी कालख, धर्मशाला मिनी छपार, गांव बीला, हठूर के ढोलन, अखारा, डाला, रसूलपुर, कोठे बागू, कोठे खुंजूआ, लाखा, भामीपरा, सीएचसी हठूर, मानूपुर के सलोदी, पपराउदी, रसूलपुरा, साह मानूपुर, इकोलाही, माछीवाड़ा के सरकारी स्कूल मानेवाल, हंबोवाल, सरकारी स्कूल पंचगराइयां, सरकरी स्कूल गरी तरखाना, सरकारी स्कूल चक लोहाट, राधा स्वामी सत्संग घर, डेहलों का एचडब्ल्यूसी पिहोर, एचडब्ल्यूसी घवद्दी, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर, सत्संग घर पोहिर, साहनेवाल के एनेक्सी हाल, डा. बीआर अंबेदकर नजदीक ड्रीम पार्क, मलौद के सरकारी स्कूल रूइयां, पीएचसी सिहार, एचडब्ल्यूसी टिंबर वाल, एचडब्ल्यूसी बरबरपुर, एचडब्ल्यूसी खुल्ली, एचडब्ल्यूसी बेर कलां, एचडब्ल्यूसी कुलाहर, एचडब्ल्यूसी सेखा, एचडब्ल्यूसी भिखी, एचडब्ल्यूसी पंधेर खेरी

 कोवैक्सीन(सेकेंड डोज)

- गीता माता मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर, कैलाश नगर,

-निष्काम पब्लिक स्कूल, ईडब्ल्यूएस काॅलोनी,

-सरगोधा स्कूल, फील्डगंज,

-यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स,

-यूसीएचसी भगवान नगर,

-यूपीएचसी माडल टाउन,

-यूपीएचसी, सुनेत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.