Move to Jagran APP

PAU CET 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित, इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

(Punjab Agricultural University ने पीएयू सीईटी- 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 04:35 PM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:08 PM (IST)
PAU CET 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित, इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
PAU CET 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित, इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

जेएनएन, लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agricultural University) ने पीएयू सीईटी- 2020 (PAU CET 2020) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.pau.edu पर देखा जा सकता है। परिणाम कैटेगिरी वाइज घोषित किए गए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी सहित उम्मीदवारों की नौ विभिन्न श्रेणियां है। परिणाम इसमें पीडीएफ में उपलब्ध हैं। आवेदक अपने रिजल्ट को श्रेणीवार चैैैक कर सकते हैं।

loksabha election banner

नौ कैटेगिरी में जारी किया गया है रिजल्ट

रिजल्ट कैटेगिरी मेें एससी/एसटी, बीसी, स्पोर्टस पर्सन, फ्रीडम फाइटर, आम्रर्ड फोर्स, टेरिरस्ट इफेक्टेड, डिसेबल पर्सन, जनरल व पीएयू वार्ड शामिल हैंं। सभी रिजल्ट पीडीएफ फाइल में है। जिसे विद्यार्थी आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

2239 विद्यार्थी हुए थे टेस्ट में शामिल

बता दें, पीएयू की ओर से सीईटी का आयोजन 15 सितंबर को हुआ। टेस्ट के लिए पहली बार परीक्षा केंद्र पंजाब के अलग-अलग जिलों अमृतसर, अबोहर, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, संगरूर, मुक्तसर और लुधियाना में पीएयू व आरएसएस माडल स्कूल में बनाएं गए थे। परीक्षा में पंजाब भर से कुल 2239 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

इन कोर्सों में मिलेगा दाखिला 

इस टेस्ट से ही एग्रीकल्चर में चार वर्षीय बीएससी ऑनर्स, हार्टिकल्चर में चार वर्षीय बीएससी आनर्स, चार वर्षीय बीटैक बायोटेक्नोलॉजी, चार वर्षीय बीटैक फूड टेक्नोलॉजी,  कम्यूनिटी साइंस में बीएससी आनर्स, न्यूट्रिशिएन एंड डायटिक्स में चार वर्षीय बीएससी आनर्स, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी बायोकेेमिस्ट्री, बोटनी, केेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी व जूलॉजी में दाखिला मिलेगा।

ऐसे करें रिजल्ट चैक

  • सबसे पहले http://www.pau.edu/ पर क्लिक करें
  • इसके बाद इसमें आपको Result of CET 2020 दिखेगा। इसे क्लिक करें। 
  • Result of CET 2020 पर क्लिक करने के बाद आपको कैटेगिरी वाइज रिजल्ट दिखेगा। 
  • रिजल्ट की नौ कैटेगिरी हैं। Scheduled Caste (SC/ST), Backward Class (BC), Sports Person (SP)Freedom Fighter (FF), Armed Forces (AF), Terrorists Affected (TA), Disabled Person (DP), General, PAU Ward. इसमें सेे जिस भी कैटेगिरी में आप आते हों उस पर क्लिक करें।
  • अपनी कैटेगिरी को ओपन करने के बाद आपको रोल नंबर वाइज रैंक दिख जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.