ओमिक्रोन अलर्ट: पीएयू लुधियाना के शटन हाउस में 2 दिन तक रहेंगे ओमिक्रोन संक्रमित पूर्व मुख्यमंत्री बादल
Punjab Corona Updateः 19 जनवरी को बादल में बुखार व खांसी जैसे कोरोना लक्ष्ण होने पर उन्हें डीएमसी अस्पताल में लाया गया था। शटन हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अगले दो दिन तक लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शटन हाउस में रहेंगे। ओमिक्रोन से पीड़ित होने के बाद बादल को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन उन्होंने लंबी स्थित अपने निवास में जाने की बजाए शटन हाउस में विश्राम करने का फैसला किया, जहां वह डाक्टरों की देखरेख में रहेंगे। शटन हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 19 जनवरी को बादल में बुखार व खांसी जैसे कोरोना लक्ष्ण होने पर उन्हें डीएमसी अस्पताल में लाया गया था। जहां रैपिड टेस्ट में वह कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें वीआइपी वार्ड में भर्ती कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवसः चार हजार जवान रखेंगे लुधियाना के चप्पे चप्पे पर नजर, गुरु नानक स्टेडियम के आसपास सुरक्षा कड़ी
लंबी में रैली के दाैरान हुई थी तबीयत खराब
उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी और उन्हें ओमिक्रोन हो गया था। उसके बाद वह लगातार डीएमसी के डाक्टरों की देखरेख में उपचाराधीन रहे। जानकारी के अनुसार दो दिन के विश्राम के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और उसके बाद वह लंबी के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि लंबी में पिछले सोमवार को राजनीतिक रैली के दौरान उन्हें समस्या आई थी और वह दौरा छोड़कर घर में क्वारंटाइन हो गए थे। बाद में उन्हें लुधियाना ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें-आखिर अभिनेता अभिनव शुक्ला के एक ट्वीट से पंजाब पुलिस में क्याें मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
Edited By Vipin Kumar