Train Travel Alert: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, आन द स्पाट जनरल टिकट बुकिंग फिर शुरू, जानें किन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
कोविड-19 महामारी के कारणअधिकतर ट्रेनों में जनरल टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया था। केवल आरक्षित बुकिंग के जरिए ही यात्री सफर कर पा रहे थे। अब जरनल टिकट से रेलवे स्टेशन दोबारा पुराने दौर में लौटने की ओर अग्रसर होंगे।

जासं, लुधियाना। Train Travel Alert: यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कोविड-19 के कारण ट्रेनों में बंद की गई ऑन द स्पॉट टिकट सुविधा को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने कई गाड़ियों में अब जनरल टिकट से सफर को आरंभ कर दिया है। विशेष तौर पर यूपी और बिहार जाने वाले यात्री इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे।इसको लेकर मंडल की ओर से कुछ ट्रेनों की सूची भी जारी की गई है। इनमें यात्री ऑन द स्पॉट टिकट लेकर सफर कर पाएंगे।
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारणअधिकतर ट्रेनों में जनरल टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया था। केवल आरक्षित बुकिंग के जरिए ही यात्री सफर कर पा रहे थे। अब जरनल टिकट से रेलवे स्टेशन दोबारा पुराने दौर में लौटने की ओर अग्रसर होंगे। लुधियाना से जिन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू की गई है उनकी संख्या 31 है।
इन ट्रेनों में शुरू होगी जनरल कोच की सुविधा
- 12232/31 ( चंडीगढ़-लखनऊ), ट्रेन नंबर 14610/09 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश)
- ट्रेन नंबर 14631/32 ( अमृतसर-देहरादून), ट्रेन नंबर 12238/37 ( जम्मू तवी-वाराणसी)
- ट्रेन नंबर 14012/11, ट्रेन नंबर 14218/17 ( चंडीगढ़- प्रयाग घाट), ट्रेन नंबर 14508/07 ( फाजिल्का-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 12460/59 (अमृतसर-दिल्ली), ट्रेन नंबर 22430/29 (पठानकोट-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 12498/97 (अमृतसर-दिल्ली), ट्रेन नंबर 14034/33 ( जम्मू तवी-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 14554/53 ( अंब-दिल्ली), ट्रेन नंबर 14315/16 ( बरेली-दिल्ली),
- ट्रेन नंबर 14236/32 ( बनारस-बरेली), ट्रेन नंबर 14307/08 ( प्रयाग घाट-बरेली)
- ट्रेन नंबर 14266/65 (बनारस- देहरादून) ट्रेन नंबर 14042/41 ( दिल्ली-देहरादून)
- ट्रेन नंबर 14207/08 ( दिल्ली-प्रतापगढ़), ट्रेन नंबर 14230/29 (प्रयाग घाट- ऋषिकेश)
- ट्रेन नंबर12242/41 ( अमृतसर-चंडीगढ़), ट्रेन नंबर 12412/11 ( अमृतसर-चंडीगढ़)
- ट्रेन नंबर 14606/05 (जम्मूतवी-ऋषिकेश), ट्रेन नंबर 14682/81 (जालंधर-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 22479/80 ( लोहिया खास-दिल्ली), ट्रेन नंबर 22486/85 (मोगा नई-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 12446/45 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 12420/19 (लखनऊ- नई दिल्ली), ट्रेन नंबर 14206/05 (फैजाबाद-दिल्ली)
- ट्रेन नंबर 14511/12 (प्रयाग घाट- सहारनपुर), ट्रेन नंबर 14220/19 ( लखनऊ-बनारस)
- ट्रेन नंबर 20401/02 (बनारस-लखनऊ) ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - अमृतसर में बोले अरविंद केजरीवाल, रेत माफिया को संरक्षण दे रहे मुख्यमंत्री चन्नी, उनके हल्के में हो रही अवैध माइनिंग
Edited By Pankaj Dwivedi