Move to Jagran APP

Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में बादल छाए, सुबह का तापमान 14 डिग्री; एक्यूआइ भी 275 तक आया

Weather Forecast Ludhiana शहर में हवा की रफ्तार 2 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके साथ ही अब सुबह के समय सड़के सुनसान नजर आ रही है। ठंड के चलते कम ही लाेग यात्रा कर रहे हैं। इसके चलते अब ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रहती।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 08:49 AM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 08:49 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में बादल छाए, सुबह का तापमान 14 डिग्री; एक्यूआइ भी 275 तक आया
लुधियाना में ठंड का प्रकाेप अचानक बढ़ रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में वीरवार सुबह बादलों ने दस्तक दी। सुबह साढ़े सात बजे तक बादलों की वजह से ठिठुरन महसूस हो रही थी। सुबह आठ बजे अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था। एक हफ्ते में पहली बार तापमान इतना नीचे आया। वहीं हवा की रफ्तार 2 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके साथ ही अब सुबह के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-लुधियाना में आज मिलेगी 400 रुपये प्रति कप चाय, पीने के लिए यहां आएं; मेन्यू में यह हाेगा खास

गर्म कपड़ाें की बढ़ी सेल

ठंड के चलते कम ही लाेग यात्रा कर रहे हैं। इसके चलते अब ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रहती। शहर के बाजाराें में अब गर्म कपड़ाें की सेल का सीजन शुरू हाे गया है। यहां लाेगाें की दिनभर भीड़ लगी रहती है। पंजाब में छठ पूजा काे लेकर भी लाेगाें ने जमकर खरीदारी की। वीरवार काे सुबह से ही बाजार सज गए थे।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Chhath Puja 2021: श्रद्धालुओं ने दिया अस्त होते सूर्य को अर्घ्य, सतलुज घाट पर उमड़ी भीड़

14 नवंबर तक साफ रहेगा मौसम

दूसरी तरफ शहर में वायु एक्यूआई 275 तक पहुंच गया है, जो कि सेहत के लिए सही नही। वैज्ञानिकों के अनुसार 0-50 एक्यूआई ठीक होता है, वहीं 51 से 100 बीच एक्यूआई औसत होता हैं। जबकि 101 से 200 बीच का मॉडरेट होता है। वहीं 201 से 300 खराब और 301 से 400 ज्यादा आईक्यू खराब और 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक होता हैं। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 14 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मौसम बदलेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की संभावना बन रही है। पंजाब में पिछले कुछ दिनाें से माैसम ने अचानक करवट लेनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब के फिराेजपुर में किसानों का अकाली प्रत्याशी पर हमला, बचाव में फायरिंग; झड़पों में दो घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.