Move to Jagran APP

Mohali Bomb Blast: मोहाली ब्लास्ट मामले में बड़ी कामयाबी, आराेपित निशान सिंह अमृतसर से गिरफ्तार; 2 महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा

Mohali Bomb Blast माेहाली बम ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। धमाके के आराेपित निशान सिंह काे फरीदकाेट सीआइए ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। वह दाे महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 11 May 2022 09:19 AM (IST)Updated: Wed, 11 May 2022 10:46 AM (IST)
Mohali Bomb Blast: मोहाली ब्लास्ट मामले में बड़ी कामयाबी, आराेपित निशान सिंह अमृतसर से गिरफ्तार; 2 महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा
मोहाली ब्लास्ट मामले में फरीदकोट से एक आराेपित निशान सिंह काे गिरफ्तार किया है। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, फरीदकाेट/तरनतारन। Mohali Bomb Blast: मोहाली के सेक्टर-77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (आरपीजी) हमले में फरीदकोट पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव कुल्ला निवासी निशान सिंह को गिरफ्तार कर मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया है। निशान सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए ब्लास्ट कांड में बड़ी कामयाबी है।

loksabha election banner

इस गंभीर मुद्दे पर पंजाब भर की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। ऐसे में फरीदकोट सीआइए स्टाफ भी इस घटना की जांच में शामिल हुआ और अमृतसर से निशान सिंह को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ उपरांत निशान सिंह को फरीदकोट से सीआइए स्टाफ द्वारा मोहाली ले जाया गया है।

आरोपित निशान सिंह के खिलाफ करीब 13 मामले

निशान सिंह के खिलाफ तरनतारन, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा, गुरदासपुर जिले में स्नेचिंग, नशा तस्करी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। निशान सिंह फरीदकोट जेल में भी बंद रहा है। उसके पिछले आपराधिक रिकार्ड के साथ पुलिस को मिले कुछ और इनपुट के आधार पर सीआइए फरीदकोट द्वारा निशान सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

सीमावर्ती गांव कुल्ला निवासी परगट सिंह का निशान सिंह हाल ही में गोइंदवाल साहिब की जेल से रिहा होकर गांव आया था। थाना कच्चा पक्का में आते गांव कुल्ला निवासी 26 वर्षीय निशान सिंह के खिलाफ अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसका संबंध खालिस्तानी समर्थकों के साथ कब से है। यह पता लगाने लिए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की टीम गांव पहुंचीं।

मोहाली पुलिस पूछताछ करेगी

हालांकि मौके पर निशान सिंह की माता मंजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा 3 दिन पहले से ही घर से किसी काम लिए गया था। निशान सिंह के खिलाफ कौन से मामले दर्ज है उनके बारे मंजीत कौर को कोई जनकारी नहीं है। उधर, एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो कहते हैं कि निशान सिंह से मोहाली पुलिस पूछताछ करेगी। जरूरत पड़ी तो तरनतारन पुलिस भी इस मामले में सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ें-Mohali Bomb Blast: पंजाब को दहलाने के मंसूबे, लुधियाना ब्लास्ट के साढ़े 4 महीने बाद मोहाली में आरपीजी अटैक खतरे की घंटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.