Move to Jagran APP

बैठक कर किसानों ने लिया फैसला, सरकार के खिलाफ आज करेंगे प्रदर्शन Ludhiana News

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में 29 जुलाई को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला लिया गया।

By Edited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 07:40 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 12:39 PM (IST)
बैठक कर किसानों ने लिया फैसला, सरकार के खिलाफ आज करेंगे प्रदर्शन Ludhiana News
बैठक कर किसानों ने लिया फैसला, सरकार के खिलाफ आज करेंगे प्रदर्शन Ludhiana News

जेएनएन, समराला। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के सूबा जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लखोवाल ने गिल रिर्जोट में ब्लॉक प्रधान हरगुरमुख सिंह दयालपुरा के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में किसानों की मांगों को लेकर 29 जुलाई को प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन के बाद डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से किसानों के गन्ने की पेमेंट मिल मालिकों की तरफ रुकी हुई है। उन्होने कहा कि किसान वर्ग पहले ही आर्थिक तंगी का शिकार है। अगर तुरंत अदायगी ना की गई तो पंजाब के किसान चंडीगढ़ मे विधान सभा का अनिश्चित काल के लिए घेराव करेगें।

लखोवाल ने कहा कि वातावरण शद्ध करने के लिए पंजाब सरकार ने पेड़ लगाने की शुरूआत की है। यह पेड़ तभी बचेंगें जब लोग पशुओं को बांध कर रखेंगे। प्रदेश सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार अवारा पशुओं को संभालने का प्रबंध करे। उन्होने कहा कि सरकार किसानों की मालकी वाली जमीनों मे टावर लाईने और गैस पाईपें लगानी बंद करे, उन्होने ओलावृष्टि और बाढ़ के कारण फसलों के हुए नुकसान का 40 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर विशेष तौर पर अवतार सिंह मेहलों, गुरविंदर सिंह कूमकलां, शेर सिंह मुश्काबाद, परमिंदर सिंह पाल माजरा, कुलविंदर सिंह सरवरपुर, हरविंदर सिंह रत्तीपुर, दविंदर सिंह सहिजापुर, मनजीत सिंह ढीढसा, बलविंदर सिंह सरवरपुर, हरजिंदर सिंह पपडौदी, रनधीर सिंह खट्टरां, सुरिंदर सिंह भरथला, हरदीप सिंह भरथला, गुरप्रीत सिंह साहाबाना, गुरमीत सिंह समराला, सतवंत सिंह पाल माजरा, सरबजीत सिंह खीरनियां, सुदागर सिंह भगवानपुरा, राजवीर सिंह मलमाजरा, चरनजीत सिंह पाल माजरा, सरपंच चरनदास, जसवंत सिंह बीजा व दविंदर सिंह जॅगा आदि हाजिर थे।
 

loksabha election banner

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.