Move to Jagran APP

Make Auto Expo का आगाज, कंपनियों ने मशीनें इंस्टाल कर दिए डेमो

चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में शुक्रवार को चार दिवसीय मेक ऑटो प्रदर्शनी का आगाज हुआ।इसमें देश विदेश की कंपनियों की ओर से स्टाल लगाकर 850 मशीनें डेमो के लिए रखी गई।

By Edited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 10:06 AM (IST)
Make Auto Expo का आगाज, कंपनियों ने मशीनें इंस्टाल कर दिए डेमो
Make Auto Expo का आगाज, कंपनियों ने मशीनें इंस्टाल कर दिए डेमो

लुधियाना, जेएनएन। चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में शुक्रवार को चार दिवसीय मेक ऑटो प्रदर्शनी का आगाज हुआ। इसमें देश विदेश की कंपनियों की ओर से स्टाल लगाकर 850 मशीनें डेमो के लिए रखी गई। प्रदर्शनी के पहले दिन अधिकतर कंपनियों ने मशीनें इंस्टाल की और उसके डेमो दिए।

loksabha election banner

तीन दिन तक उद्यमी इन मशीनों से वाकिफ होकर कारखानों को अपग्रेड करेंगे। मशीनों में ऑटोमेशन में क्वालिटी कंट्रोल, कास्ट कटिंग सहित अहम बिंदुओं पर फोकस किया गया है। प्रदर्शनी में भारत और 20 अन्य देशों के 575 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। एक्सपो में पूरे भारत से 50,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इस दौरान 850 रनिंग मशीनें प्रदर्शनी में लगाई गई।

एक्सपो को एनएसआइसी, एमएसएमई, एसोसिएशन ऑफ लुधियाना मशीन टूल इंडस्ट्री, ऑटो पा‌र्ट्स मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इंडिया) और अन्य एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है। वीरवार को उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक कुलदीप सिंह वैद्य, मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू, आनंद शेरखान अतिरिक्त आयुक्त एमएसएमई मौजूद थे।

उड़ान मीडिया एंड कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जीएस ढिल्लों ने कहा कि एक्सपो का मकसद एमएसएमई इकाइयों को एक ही छत के नीचे नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच प्रदान करना है। मेक ऑटो मशीन उपकरण, ऑटो पा‌र्ट्स, इंजीनियरिंग मशीनरी, हाथ उपकरण, और सीएनसी मशीनों पर केंद्रित है।

हीरो साइकिल्स के डायरेक्टर अभिषेक मुंजाल, मनजीत खालसा, ललित कुमार, न्यू स्वान गु्रप के एमडी उपकार सिंह आहुजा, गुरप्रीत काहलों, यूसीपीएम के प्रेसीडेंट डीएस चावला, कुलार इंडस्ट्री के एमडी गुरमीत सिंह कुलार, विश्वकर्मा इंडस्ट्री के एमडी चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, जगतार सिंह, भोला झा, जसविंदर सिंह ठुकराल, एससी रल्हन मौजूद थे।

इन उत्पादों पर है फोकस

प्रदर्शनी में पूर्ण रूप से इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर फोकस है। इसमें इंडस्ट्री को अपलिफ्ट करने के लिए बेहतर क्वालिटी और प्रोडक्टिविटी पर ध्यान है। प्रदर्शनी में मशीन टूल, सीएनसी मशीन एवं एसपीएम, इंजीनियरिंग मशीनरी एवं पा‌र्ट्स, हाइड्रोलिक प्रोडक्ट, पावर टूल्स, वेल्डिंग एवं कटिंग इक्यूपमेंट, मटीरियल हेंडलिंग प्रोडक्ट, सीएनसी टूल मेन्यूफेक्चरिंग, लेजर प्लाजमा, इलेक्ट्रिकल मशीन टूल, क्वालिटी कंट्रोल एसेसरीज, हार्डनिंग एंव हिटिंग मशीन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मेटल फार्मिंग मशीन टूल, इंडस्ट्रीयल रोबोट शामिल हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.