जागरण संवाददाता, लुधियाना : लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से बुधवार की शाम 'उत्सव द सेलिब्रेशन आफ लाइफ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रेसीडेंट नीरू वर्मा ने की। कार्यक्रम में कोरियोग्राफी संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आर्टस की डा. संगिता बी कुशवाहा की तरफ से की गई। नौ से अठारह साल तक के कुल चौदह बच्चों ने आधे घंटे तक मंच पर प्रस्तुति दी। परफार्मेंस देने वाले सभी बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डांस के चैंपियन रह चुके हैं।
इससे पहले उत्सव की शुरूआत इबादत से हुई जिसमें मेरा मुर्शित खेले होली में बच्चों ने आशीर्वाद लिया और डांस का संगम सूफी कत्थक, हिप-हाप, एक्री कंटेंप्रेरी, बाली फ्यूजन फार्म में प्रस्तुत किया। समापन सालसा कत्थक के साथ हुआ जिसमें स्पैनिश गीत किबांरा चला। इसके बाद जहां तंबोला व फन गेम्स चली, वहीं पदम श्री से नवाजी गई एवं क्लब की चेयरपर्सन रजनी बेक्टर को सभी क्लब मेंबर्स की तरफ से बधाई दी गई। उपाध्यक्ष अंजू अरोड़ा, सेक्रेटरी इंदु अरोड़ा, ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी और वंदना ने सभी का धन्यवाद किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
लुधियाना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे