जागरण संवाददाता, खन्ना : गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट का पांचवां राष्ट्रीय टेक फेस्ट रोबोमानिया-2018 शुक्रवार को धूमधाम से शुरू हो गया। इस राष्ट्रीय टेक फेस्ट में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के कॉलेजों की लगभग 56 टीमों के 5 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनआरआई प्रताप ¨सह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए जबकि आईके गुजराल पीटीयू जालंधर से डॉ. अमनप्रीत ¨सह और डॉ. सुखबीर ¨सह विशेष मेहमान थे। तकनीक व रंगारंग प्रोग्रामों के सुमेल बनाकर उभरे इस कार्यक्रम में जहां विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स व ऑटोमेशन के बेहतरीन मॉडल पेश किए वहीं स्टेज पर सभ्याचार कार्यक्रमों की पेशकश भी की गई। इसके साथ ही छात्रों के मध्य टेक्नोलॉजी से संबंधित क्विज आदि के मुकाबले भी करवाए गए। विभिन्न मुकाबलों में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि चेयरमैन गुरचरण ¨सह व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गुरकीरत ¨सह ने सम्मानित किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
लुधियाना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO