Move to Jagran APP

Ludhiana Today 22th September 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कई कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है लुधियाना में

लुधियाना में जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस में महासाध्वी वीणा महाराज की दीक्षा जयंती उत्सव समारोह सुबह 8.15 बजे और एसएस जैन स्थानक जनता नगर में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे होगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 07:36 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:36 AM (IST)
Ludhiana Today 22th September 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कई कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है लुधियाना में
लुधियाना में आज जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Today 22th September 2021 : जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज बुधवार, 22 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

prime article banner

जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस में महासाध्वी वीणा महाराज की दीक्षा जयंती उत्सव समारोह सुबह 8.15 बजे और एसएस जैन स्थानक जनता नगर में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे होगी। इस आयाेजन काे लेकर लाेगाें में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले कई दिनाें से इसकी तैयारियां की जा रही थी।

यह भी पढ़ें-Rain in Punjab: 11 साल बाद सितंबर में धरती को मिला 'जलदान', फसलों और भूजल स्तर के लिए बारिश फायदेमंद

लक्ष्मी लेडीज क्लब की सदस्याएं करेंगी धमाल, जानिए कहां

लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब में बुधवार को धमाल मचेगा। क्लब की ओर से हेल्थ केयर सेंटर आरजीएचसी के साथ मिलकर फन एंड जॉय इवेंट सुबह 11.30 बजे से होगा। इसमें म्यूजिक, एरोबिक्स, जुंबा, बालीवुड फिटनेस और मसाला भांगड़ा के साथ कई तरह की फिटनेस और फन एक्टिविटी होगी। हालांकि इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को ड्रेस कोड के साथ पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें-CBSE Reading Mission: विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ाएगा सीबीएसई रीडिंग मिशन, दो साल का प्रोग्राम शुरू

यू एंड आई फैशन वीक

शहर में जल्द ही यू एंड आई फैशन वीक सीजन-3 होगा। इस संबंध में बुधवार को रेडिसन ब्लू में यूएंडआई फैशन वीक के संचालक आयोजन के संबंध में जानकारियां देंगे। इसके अलावा सीएमसी की ओर से चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस पर सेमिनार दोपहर 12.00 बजे होगा। इसकाे लेकर पिछले कई दिनाें से तैयारियां की जा रही थी।

यह भी पढ़ें-कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का 'किला' बचाने को अंतिम क्षणों में बिट्टू ने भी लगाया था जोर, सुलह की कोशिश हुई नाकाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.