Move to Jagran APP

Ludhiana Today 29th September 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है आज

लुधियाना में जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे एसएस जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे एसएस जैन स्थानक शिवपुरी चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे आयोजित की जाएगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST)
Ludhiana Today 29th September 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है आज
लुधियाना में जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज बुधवार , 29 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

loksabha election banner

जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एस एस जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एसएस जैन स्थानक शिवपुरी चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे और तेरापंथ भवन में चातुर्मास सभा सुबह 9.00 बजे होगी।

वार्षिक समारोह

बीसीएम स्कूल शास्त्री नगर आरएंडडी एनुअल शो सुबह 9.00 बजे होगा। शो में वैसे बच्चे प्रदर्शन करेंगे, जो अभी तक एक दिन भी स्कूल नहीं जा सके। कोविड के कारण अब तक वह आनलाइन क्लासेज कर रहे थे। नन्हें बच्चों के लिए यह एक नया अनुभव होगा। इसे लेकर अभिभावक भी काफी खुश हैं। उधर, सरकारी स्कूलों में पीटीएम सुबह 9.00 बजे से होगी, जिसमें अभिभावकों के साथ शिक्षक रूबरू होंगे। इसके अलावा निजी स्कूलों के खिलाफ मिनी सचिवालय के बाहर धरना सुबह 10.30 बजे होगा।

पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया

मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल ग्राम ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। परमबीर सिंह ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों डा. कवलप्रीत कौर एवं मनजीत कौर के मार्गदर्शन में समारोह करवाया गया। इस संबंध में पर्यावरण की रक्षा हेतु एक साइकिल रैली स्कूल से लेकर जगराओं पुल शहीद-ए-आजम भगत सिंह के स्मारक तक निकाली गई।

वैक्सीनेशन

कोविड-19 के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर माडल टाउन, त्रिपड़ी, सरकारी राजिंदरा अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल में वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से।

धरना

बिजली मुलाजिम मृतक संघर्ष कमेटी द्वारा पावरकाम मुख्यालय के सामने धरना सुबह नौ बजे से।

एनएसक्यूएफ वोकेशनल टीचर्ज द्वारा गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के पास बस स्टापेज पर धरना सुबह दस बजे से।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.