Move to Jagran APP

Ludhiana Today 14th September : लुधियाना के इस्सेवाल में आज होगा एयर शो, जानिए और क्या खास है लुधियाना में

लुधियाना के इस्सेवाल में आज भारतीय वायुसेना की सुर्या किरण एरोबिक्स टीम की ओर से एयर शो भी किया जाएगा। इस मौके पर एयर मार्शल बीआर कृष्णा विशेष तौर पर लुधियाना पहुंचेंगे और इस्सेवाल में फ्लाइंग आफिसर एनजेएस सेखों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 06:49 AM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 06:49 AM (IST)
Ludhiana Today 14th September : लुधियाना के इस्सेवाल में आज होगा एयर शो, जानिए और क्या खास है लुधियाना में
लुधियाना के इस्सेवाल में आज भारतीय वायुसेना की सूर्या किरण एरोबिक्स टीम एयर शो करेगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Today 14th September : लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज मंगलवार, 14 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

loksabha election banner

एयर शो

लुधियाना के इस्सेवाल में आज भारतीय वायुसेना की सूर्या किरण एरोबिक्स टीम की ओर से एयर शो भी किया जाएगा। इस मौके पर एयर मार्शल बीआर कृष्णा विशेष तौर पर लुधियाना पहुंचेंगे और इस्सेवाल में फ्लाइंग आफिसर एनजेएस सेखों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। समारोह में वायुसेना का बैंड और स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। उधर, केजी होटल में स्टिक्स एंड स्टाइल्स कार्यक्रम केजी होटल में होगा।

मौलाना उस्मान की दस्तारबंदी

जामा मस्जिद में मौलाना उस्मान रहमानी की दस्तारबंदी दोपहर 2 बजे होगी। उन्हें पंजाब का शाही इमाम के पद पर बैठाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पंजाब के शाही इमाम हबीब उर रहमान का निधन हो गया था।

श्री भक्तमाल कथा

श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री भक्तमाल कथा (अष्टसखा वार्ता) का आयोजन होगा। 17 सितंबर तक यह कथा रोजाना शाम 6.00 से 8.30 बजे तक होगी। वृदावन धाम से गौवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज कथा करेंगे। उधर, गोबिंद गौ धाम में श्री राधा अष्टमी समारोह शाम 6.00 बजे से

जैन स्थानकों में चातुर्मास पर कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास प्रारंभ हो गया रहा है। लुधियाना के जैन स्थानकवासियों से लेकर मंदिर मार्गियों व तेरापंथ भवन को मिलाकर 13 स्थानों में जैन संत साध्वियों की सभाएं होगी। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एस एस जैन स्थानक 39 सेक्टर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एस एस जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एस एस जैन स्थानक शिवपुरी चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे होगा।

यह भी पढ़ें-Punjab Vidhan Sabha Chunav: लुधियाना में शिअद ने दिग्गजों पर खेला दांव, तीन नए चेहरों पर जताया भरोसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.