Move to Jagran APP

Oxygen Crisis: संकट की घड़ी में कुछ लोग ऐसे भी, लुधियाना में बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर 15,000 और छोटा 11,000 में बेचने वाला दबोचा

अकालगढ़ बाजार में आरोपित सोमनाथ ने बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर 15000 रुपये और छोटा सिलेंडर 11000 में बेचा था। शिकायतकर्ता बलवीर सिंह ने मजबूरी में दोनों सिलेंडर खरीदे। बाद में एक वापस नहीं लेने पर उसने पुलिस में शिकायत दे दी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 02:22 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 02:22 PM (IST)
Oxygen Crisis: संकट की घड़ी में कुछ लोग ऐसे भी, लुधियाना में बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर 15,000 और छोटा 11,000 में बेचने वाला दबोचा
जगराओं के अकालगढ़ बाजार में एक दुकानदार सरेआम ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया है। सांकेतिक फोटो

जगराओं, जेएनएन। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच देश भर में ऑक्सीजन की कमी के कारम बड़ी संख्या में कोविड मरीजों की मौत हो रही है। सरकार और जिला प्रशासन जहां ऑक्सीजन की कमी पूरी करने का भरसक प्रयास कर रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट की घड़ी को पैसा कमाने का अच्छा जरिया मानते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में जुटे हैं। इसकी एक मिसाल जगराओं में देखने को मिली है।यहां के थाना सुधार में आते अकालगढ़ बाजार में एक दुकानदार सरेआम ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया है। उसके खिलाफ थाना सुधार में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर 11,000 रुपये और बड़ा सिलेंडर 15,000 रुपये में बेच रहा था। 

loksabha election banner

एएसआइ रुपिंदर सिंह ने बताया कि गांव टूसा के बलवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पहचान की महिला सुखविंदर कौर का ऑक्सीजन स्तर घट गया था। इस कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर को चेक कराने पर उन्होंने कहा कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें किसी ने बताया कि अकालगढ़ बाजार में सोमनाथ नाम का व्यक्ति ऑक्सीजन के सिलेंडर बेचता है। इस कारण में 29 अप्रैल को वह सोमनाथ के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए। इस पर उसने कहा कि सिलेंडर की बहुत कमी है। उनके बार-बार कहने पर उसने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में मिलेगा। अगर बड़ा सिलेंडर लेना है तो 15,000 रुपये और छोटा सिलेंडर 11,000 में मिलेगा। उन्होंने मजबूरी में दोनों सिलेंडर लेने के लिए उसे 26,000 रुपये दे दिए और मरीज को बड़े अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया।

बचा सिलेंडर वापस करने से कर दिया इन्कार

उनके पास एक सिलेंडर बच गया तो वह उसे वापस करने पहुंचे। इस पर सोमनाथ ने सिलेंडर वापस लेने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि अब यह उसके किसी काम का नहीं है। यह तो कबाड़ के दाम में जाएगा। बलवीर सिंह की शिकायत पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने और कोरोना महामारी में लोगों की मजबूरी का नाजायज लाभ उठाने के आरोप में सोमनाथ निवासी न्यू आबादी अकालगढ़ के खिलाफ थाना सुधार में विभिन्न धाराओं अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें - Sukhjinder Shera Death: प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सुखजिंदर शेरा का निधन, बिजनेस के लिए गए थे दक्षिण अफ्रीका

यह भी पढ़ें - Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-COVID Guideline Violation in Ludhiana: यूपी जाने वाली बस में ठूंस रखी थी 150 सवारियां, ड्राइवर गिरफ्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.