Move to Jagran APP

High Court की सख्ती के बाद लुधियाना पुलिस की कार्रवाई, बुलेट में पटाखे वाले साइलेंसर लगाने वाला दुकानदार दबोचा

शहर की एक वर्कशाप में बुलेट मोटरसाइकिल के असली साइलेंसर उतारकर पटाखे वाले व ऊंची आवाज वाले साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार को थाना मोती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

By Rohit KumarEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 07:48 AM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 07:48 AM (IST)
High Court की सख्ती के बाद लुधियाना पुलिस की कार्रवाई, बुलेट में पटाखे वाले साइलेंसर लगाने वाला दुकानदार दबोचा
शहर में बुलेट मोटरसाइकिल के असली साइलेंसर उतारकर पटाखे वाले साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लुधियाना, जेएनएन। शहर की एक वर्कशाप में बुलेट मोटरसाइकिल के असली साइलेंसर उतारकर पटाखे वाले व ऊंची आवाज वाले साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार को थाना मोती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों दैनिक जागरण ने बुलेट मोटरसाइकिल में ऐसे साइलेंसर फिट करने वालों पर सख्ती बरतने को लेकर मुहिम चलाई थी, क्योंकि ऐसे साइलेंसर से मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। एसआइ गुरजीत सिंह ने बताया आरोपित की पहचान जमालपुर निवासी परमिंदर के रूप में हुई।

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंः-  लुधियाना के काकोवाल रोड पर हाईटेंशन तारों से टकराने से ट्रक में लगी भीषण आग

पुलिस को वीरवार सूचना मिली थी के जमालपुर मार्केट में गुरुद्वारा कुटिया साहिब के पास पम्मा आटोमोबाइल वर्कशाप में मोटरसाइकिल चालक अपने बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आते हैं और कंपनी की तरफ से लगाए गए ओरिजिनल साइलेंसर उतरवाकर परमिंदर से पटाखे वाले साइलेंसर लगवा लेते हैं। इस साइलेंसर की आवाज से बुजुर्ग, बच्चे व मरीज परेशान होते हैं। आरोपित ऐसा करके पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है। यही कारण है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंः-   Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में इस साल पहली बार 458 लोग कोरोना पाजिटिव, 10 संक्रमितों की मौत

दैनिक जागरण से जुड़कर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, डीजीपी व सीपी को भेजी थी चिट्ठियां

दरअसल, बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर बदल कर पटाखे बजाने वाले मनचलों और इसे फिट करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत दैनिक जागरण की ओर से मुहिम चलाई गई थी। इस मुहिम के साथ जुड़कर शहर के कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य उच्चाधिकारियों को चिट्टी भेज कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अलाव हाल ही में हाई कोर्ट ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल से ऐसे मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई न करने को लेकर जवाब भी मांगा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.