Move to Jagran APP

नियम तोड़ना लुधियानवियों की शान, रसूख व रईसी पर बड़ा मान

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी सड़कों पर जानलेवा हादसों को दावत देने की बड़ी वजह है मगर यहां के लोग नियमों का उल्लंघन करना भी शान समझते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 06:00 AM (IST)
नियम तोड़ना लुधियानवियों की शान, रसूख व रईसी पर बड़ा मान
नियम तोड़ना लुधियानवियों की शान, रसूख व रईसी पर बड़ा मान

राजन कैंथ, लुधियाना

loksabha election banner

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी सड़कों पर जानलेवा हादसों को दावत देने की बड़ी वजह है मगर यहां के लोग नियमों का उल्लंघन करना भी शान समझते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद पकड़े भी जाएंगे, तो अपना रसूख और प्रभाव दिखाकर पुलिस कर्मियों पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। अगर इस पर भी बात नहीं बनी, तो फोन पर किसी आका से संपर्क करवा देंगे, तभी तो मौजूदा साल में 31 अक्तूबर तक ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 1,30,880 वाहन चालकों के चालान काट दिए।

लुधियाना के चालक ओवर स्पीड, रांग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंप, बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट वाहन चलाने में फº महसूस करते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दस माह में पुलिस ने बिना हेलमेट 33,045 चालकों के चालान काटे। गलत पार्किंग करने वालों की भी कमी नहीं है। इसके लिए पुलिस ने 17452 लोगों को चालान थमाए हैं।

एजुकेशन सेल की टीम लगाती है कैंप : डीसीपी

डीसीपी ट्रैफिक एसएस बराड़ ने बताया, पुलिस लगातार अपना काम कर रही है। लेकिन, लोग नियमों का पालन करने में गंभीर नहीं है। हमारा एक एजुकेशन सेल है, जो लगातार स्कूल, कालेज, टैक्सी स्टैंड व टेंपो यूनियनों में कैंप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करने का काम कर रहा है। सड़कों पर नियम तोड़ने वालों से कोई नरमी नहीं बरती जा रही। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

10 माह में हुए चालान

बिना हेलमेट 33045

गलत पार्किंग 17452

बिना ड्राइविग लाइसेंस 11949

रांग साइड 5822

बिना सीट बेल्ट 5170

प्रदूषण 4795

बिना आरसी 4357

रेड लाइट जंप 4350

बिना इंश्योरेंस 4326

मोबाइल फोन 4231

गलत नंबर प्लेट 3731

बिना दस्तावेज 3451

खतरनाक ड्राइविग 2847

ओवर स्पीड 2481

ट्रिपल राइडिग 2300

ब्लैक फिल्म 1407

बिना परमिट 1168

नो एंट्री 853

ओवर हाइट 830

कामर्शियल इस्तेमाल 797

ओवर लेंथ 711

प्रेशर हार्न 678

ड्रिक एंड ड्राइव 620

ओवरलोड थ्रीव्हीलर 368

बदसलूकी करना 357

ओवरलोड 256

बिना यूनिफार्म स्कूल बस ड्राइवर 208

स्मोकिग 111

लोडिग वाहन में सवारियां 99

अंडर एज 51

ट्रैक्टर ट्राली रिफ्लेक्टर 36

ओवरलोड स्कूल वैन 25

अन्य अफेंस 12008

कुल चालान 13,0880


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.