लोधी क्लब की ओर से करियर ग्रोथ के लिए एक्सपर्ट सेशन आज
करियर की ग्रोथ को लेकर हर कोई चितित रहता है और इसके लिए सदा प्रयासरत रहता है। ऐसे में एक्सपर्ट के माध्यम से अपनी कार्य क्षमता को ओर बेहतर किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : करियर की ग्रोथ को लेकर हर कोई चितित रहता है और इसके लिए सदा प्रयासरत रहता है। ऐसे में एक्सपर्ट के माध्यम से अपनी कार्य क्षमता को ओर बेहतर किया जा सकता है। इसी कड़ी के तहत औद्योगिक नगरी लुधियाना के प्रतिष्ठित लोधी क्लब में सदस्यों के लिए एक एक्सपर्ट वर्कशाप रविवार को आयोजित की जाएगी। इस करियर टाक सेशन के दौरान स्किल मैपिग सल्यूशंस की डा श्वेता मिगलानी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगी। श्वेता मिगलानी एजुकेशन सेक्टर में एक जाना माना नाम है और पिछले 17 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा है। इस सेशन के दौरान वे मौजूदा एजुकेशन सिस्टम और करियर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगी। इस दौरान वे करियर के दौरान आने वाले चुनौतियों, ग्रोथ के लिए एक्सपर्ट रिसर्च के साथ साथ बच्चों के अभिभावकों से करियर से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगी। रविवार को यह कार्यक्रम सुबह 12.30 बजे से सेलीब्रेशन हाल लोधी क्लब में होगा। क्लब महासचिव सीए नितिन महाजन एवं कल्चरल सचिव डा मोहन जीत कौर ने कहा कि करियर से संबंधित अभिभावकों की कई जिज्ञासाएं रहती है। ऐसे में उन्हें एक प्लेटफार्म पर एक्सपर्ट से बात करने का मौका प्रदान किया जा रहा है।
Edited By Jagran