गुल•ार ग्रुप में एनसीसी कैंप का आयोजन किया
ुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स खन्ना में वार्षिक एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। 11वीं पंजाब बटालियन के केसीओ कर्नल डीके सिंह और कर्नल केएस कौंडल के नेतृत्व में करवाए गए इस कैंप में पीएयू लुधियाना आइटीआइ समराला गुल•ार ग्रुप और विभिन्न स्कूलों के 200 के करीब लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लेते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स खन्ना में वार्षिक एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। 11वीं पंजाब बटालियन के केसीओ कर्नल डीके सिंह और कर्नल केएस कौंडल के नेतृत्व में करवाए गए इस कैंप में पीएयू लुधियाना, आइटीआइ समराला, गुल•ार ग्रुप और विभिन्न स्कूलों के 200 के करीब लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लेते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुरक्षा प्रबंधन, हाऊस कीपिग, ड्रिल मुकाबले मानचित्र पढऩा, कंपास रीडिग, .22 राइफल, 5.56 मिली. राइफल और लाइट मशीनगन, ड्रिल के साथ फायरिग के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया।
गुल•ार ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने विचार सांझे करते हुए कहा कि गुल•ार ग्रुप के एनसीसी कैडेट लगातार हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ इन राज्य स्तरीय मुकाबलों में जीत प्राप्त करते हैं, बल्कि दिल्ली में होने वाली स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लेते है। गुरकीरत सिंह ने सभी एनसीसी कैडेट्स को इस कैंप की सफलता की बधाई देते कहा कि ऐसे मुकाबले छात्रों में अनुशासन, मुकाबले की भावना और देश भक्ति की भावना पैदा करते हैं, जो आगे जा कर उनके कैरियर के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।
Edited By Jagran