Move to Jagran APP

कौंसिल की बैठक में पार्षदों में बहस, गाली-गलौच, हाथापाई की नौबत

जागरण संवाददाता, खन्ना खन्ना नगर कौंसिल की सोमवार को हुई मासिक बैठक में रेलवे लाइन पार इलाके में

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 10:38 AM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 10:38 AM (IST)
कौंसिल की बैठक में पार्षदों में बहस, गाली-गलौच, हाथापाई की नौबत
कौंसिल की बैठक में पार्षदों में बहस, गाली-गलौच, हाथापाई की नौबत

जागरण संवाददाता, खन्ना

prime article banner

खन्ना नगर कौंसिल की सोमवार को हुई मासिक बैठक में रेलवे लाइन पार इलाके में सीवरेज के मुद्दे को लेकर शुरू हुए विवाद में कांग्रेस पार्षद गुर¨मदर ¨सह लाली और भाजपा पार्षद सर्वदीप ¨सह कालीराव आपे से बाहर हो गए। दोनों में पहले बहसबाजी हुई और फिर गाली-गलौच भी हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर संगीन आरोपों की बौछार भी की। यही नहीं दोनों हाथापाई के लिए एक दूसरे की तरफ लपके, लेकिन बाकी पार्षदों और कौंसिल स्टाफ के बीच बचाव से टकराव रोक लिया गया।

जब यह झगड़ा शुरू हुए उस वक्त बैठक खत्म ही होने वाली थी। भाजपा पार्षद सर्वदीप ¨सह कालीराव ने रेलवे लाइन पार वार्डों में सीवरेज न होने के चलते लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। कालीराव की बात के बीच में ही लाली उठ खड़े हुए और कहा कि कालीराव को लाइनों पार की फिक्र करने की जरूरत नहीं। असल में लाली का वार्ड रेलवे लाइन के पार आता है। इस पर कालीराव भी भड़क उठे और कहा कि यह शहर का मुद्दा है लाली का निजी मुद्दा नहीं है। महिला पार्षदों की मौजूदगी में ही बैठक के दौरान गाली-गलौच तक किया गया। एक दूसरे को धमकियां तक दी गई। बैठक में 15 मुद्दों पर विचार

कौंसिल की बैठक में 15 मुद्दों को एजेंडें में शामिल कर विचारे जाने के लिए रखा गया था। बैठक की शुरुआत क्लर्क राम सरूप की ओर से मद पढ़ने के साथ हुई। जिसमें ज्यादातर मुद्दे कर्मचारियों के बकाया तथा कांट्रेक्ट के समय में इजाफा करने संबंधित थे। इसके अलावा नगर कौंसिल द्वारा बनाई गई वेबसाइट की मेंटेनेंस, प्रॉपर्टी टैक्स के कार्य को कंप्यूटराइज्ड तथा ऑनलाइन रिकवरी करने संबंधी एक्सटेंशन ऑफ वर्क ऑप्रेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ सिटिजन फेसिलीटेशन सेंटर तहत टेंडर के समय में एक साल का इजाफा करने, वार्ड 12 स्थित मॉडल टाउन मोहल्ले का नाम बदलकर पिशौरी नगर रखने पर विचार किया गया। पार्षद इकबाल ¨सह चन्नी ने उनके वार्ड में स्कूल होने तथा उसका कोई अन्य पार्षद सदस्य नहीं बनाए जाने का एतराज दर्ज करवाया गया। अन्य 14 मद सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। एलईडी लाइट्स पर विवाद

शहर में लगाई जा रही एलईडी लाइट्स के मुद्दे को लेकर नगर कौंसिल में काफी विवाद हुआ। अकाली पार्षद रा¨जदर ¨सह जीत, इकबाल ¨सह चन्नी, जसदीप कौर, रूबी भाटिया, सर्वदीप ¨सह कालीराव के साथ-साथ कई अन्य पार्षदों ने एलईडी मुद्दे पर कहा कि इसमें पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। एलईडी लगाने वाले कर्मचारी मनमर्जी कर रहे हैं ओर ज्यादातर लाइटें लगने के कुछ ही दिन बाद खराब पड़ी हैं। ईओ रणबीर ¨सह ने कहा कि अभी प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। इसके तहत काफी काम बाकी है। ईओ को छोड़नी पड़ी कुर्सी

अपनी तैनाती के बाद पहली बैठक में ही नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) रणवीर ¨सह को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। बैठक शुरू होने से पहले ही ईओ नगर कौंसिल प्रधान के साथ वाली सीट पर बैठे थे। वहीं दूसरी ओर कौंसिल प्रधान के साथ वाली सीट पर अकाली दल पार्षद रा¨जदर ¨सह जीत बैठे थे। पिछली बैठक में भी पूर्व उप प्रधान विजय शर्मा को प्रधान के साथ वाली कुर्सी नहीं मिलने पर विवाद हुआ था। जब शर्मा बैठक में पहुंचे तो माहौल की नजाकत को समझते हुए ईओ रणवीर ¨सह कुर्सी छोड़ दूसरी कुर्सी पर बैठ गए। हालांकि, इस पर इकबाल ¨सह चन्नी ने ऐतराज भी जताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK