Move to Jagran APP

खन्ना नगर कौंसिल : 33 वार्डो के लिए 183 उम्मीदवार मैदान मेंउतरे

खन्ना नगर कौंसिल चुनाव के लिए 33 वार्डो के लिए अब 183 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Feb 2021 09:03 PM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 09:03 PM (IST)
खन्ना नगर कौंसिल : 33 वार्डो के लिए 183 उम्मीदवार मैदान मेंउतरे
खन्ना नगर कौंसिल : 33 वार्डो के लिए 183 उम्मीदवार मैदान मेंउतरे

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना नगर कौंसिल चुनाव के लिए 33 वार्डो के लिए अब 183 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। कुल 262 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से वार्ड 1 के भाजपा उम्मीदवार का नामांकन जाति प्रमाण पत्र गलत होने के चलते रद हो गया था। शुक्रवार को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख थी। कुल 261 में से 78 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। इनमें से ज्यादातर कवरिग उम्मीदवार थे।

loksabha election banner

नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवारों में वार्ड 1 से लवदीप कौर, राजविंदर कौर, मनदीप कौर, अमनदीप कौर और गुरमीत कौर, वार्ड 2 से प्रदीप कुमार रतन, वार्ड 3 से दर्शन कौर, वार्ड 4 से कुलदीप कौर, सुनील दत्त और जगसीर सिंह, वार्ड 5 से मनी, वार्ड 6 से संजीव दत्त, वार्ड 7 से आरती और कल्पना, वार्ड 8 से गुरदीप कुमार, वार्ड 9 से हरभजन कौर, वार्ड 10 से चारू मेहता और अर्शदीप कौर, वार्ड 11 से हरप्रीत कौर, स्नेह तिवारी, सिमरन और संजू देवी, वार्ड 12 से मनप्रीत सिंह, वार्ड 13 से रचना जैन और हरप्रीत वधवा, वार्ड 14 से सुखदेव सिंह, रीतू घई और लखवीर सिंह, वार्ड 15 से हरप्रीत कौर, वार्ड 16 से जरनैल सिंह, अभिषेक विज और मनदीप सिंह शामिल हैं।

इसी तरह वार्ड 17 से सौरव, ईश्वर चंद, कमलजीत कौर और नरिंदर कौर, वार्ड 18 से हरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, जरनैल सिंह और गुरमीत सिंह, वार्ड 19 से संतोष रानी और सीमा, वार्ड 20 से मीनू पुरी, पवन कुमार और रोहित विजन, वार्ड 21 से कौशल्या देवी और सोनिया राजपूत, वार्ड 22 से परमिंदर सिंह और राहुल सहोता, वार्ड 23 से हरप्रीत सिंह और रविदर कौर, वार्ड 24 से गीता रानी और सुनीता रानी कटारिया, वार्ड 25 से कुलविंदर कौर, सरला रानी और मनवीर कौर, वार्ड 26 से बलविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह, वार्ड 27 से अमरजीत कौर, मनजीत कौर और राज कौर, वार्ड 27 से रणबीर सिंह, गुरदीप सिंह और दलेर सिंह, वार्ड 29 से गीता और सुखविदर कौर, वार्ड 30 से शमशेर लाल, सुलक्षणा पाठक और सुरिदर सिंह, वार्ड 31 से मंजू बत्ता, अमरजीत कौर और मधु रानी, वार्ड 32 से बलराम, शारदा शर्मा और भारत भूषण, वार्ड 33 से चारू और रिचा मनोचा ने नामांकन वापस ले लिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.