Move to Jagran APP

बिना हेलमेट हर रोज 333 चालान, सुधार फिर भी नहीं

ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले करीब 333 लोगों के हर रोज चालान काटती है। हैरत की बात है कि इतनी सख्ती के बाद भी शहर में वाहन चलाने वालों में कोई सुधार नजर नहीं आता, जबकि सड़क पर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के लिए ही रिस्क फैक्टर सबसे ज्यादा होता है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 08:00 AM (IST)
बिना हेलमेट हर रोज 333 चालान, सुधार फिर भी नहीं
बिना हेलमेट हर रोज 333 चालान, सुधार फिर भी नहीं

राजन कैंथ, लुधियाना

loksabha election banner

ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले करीब 333 लोगों के हर रोज चालान काटती है। हैरत की बात है कि इतनी सख्ती के बाद भी शहर में वाहन चलाने वालों में कोई सुधार नजर नहीं आता, जबकि सड़क पर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के लिए ही रिस्क फैक्टर सबसे ज्यादा होता है। नियम तोड़ने में दूसरा नंबर रांग पार्किंग करने वालों का है। ट्रैफिक पुलिस हर रोज 173 गाड़ियों के चालान काटती है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस चलने वाले भी पीछे नहीं है। हर रोज 89 लोगों के चालान काटे जाते हैं। सीट बेल्ट पहनने वालों में अब सुधार आया है, मगर नियम तोड़ने में उनका चौथा नंबर है। ट्रैफिक पुलिस हर रोज 68 लोगों के चालान काट रही है। हैरतअंगेज

ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 अगस्त तक 243 दिनों तक तैयार की गई रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि उस दौरान एक भी स्कूली ऑटो ओवर लोड नहीं पाया गया। वाहन चालकों ने अब लाल बत्ती का दुरुपयोग करना बंद कर दिया है। क्योंकि उसका एक भी चालान नहीं काटा गया। उन दिनों के दौरान व्हीकल ऑन गैस का कोई केस नहीं पकड़ा गया। बिना ब्रेक लाइट कोई वाहन नहीं पाया गया और किसी ने भी वन-वे नियम नहीं तोड़ा। सबसे मजेदार बात यह है कि पूरे शहर की पुलिस को कड़ी मेहनत के बाद 8 दिनों में एक वाहन चालक शराबी हालत में मिला।

कोट्स

पुलिस ने पहले से कहीं ज्यादा सख्ती कर रखी है। फिर भी कहीं न कहीं लोग यातायात नियम तोड़ देते हैं। आने वाले दिनों में बिना हेलमेट, रांग पार्किंग, बिना दस्तावेज और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ मुहिम चलाई जाएगी।

एसएस बराड़, एडीसीपी ट्रैफिक आठ महीनों में काटे गए चालान

प्रदूषण 8623

ओवर स्पीड 3192

बिना हेलमेट 80957

बिना सीट बेल्ट 16661

ट्रिपल राइडिंग 5059

रांग पार्किंग 42232

रांग साइड 3955

ओवर लोड 228

रेड लाइट जंप 8659

अंडर एज 264

बिना ड्राइविंग लाइसेंस 21726

बिना आरसी 6004

बिना परमिट 1419

बिना इंश्योरेंस 8886

बिना दस्तावेज 3436

प्रेशर हॉर्न 1211

ब्लैक फिल्म 1510

नो एंट्री 774

गलत नंबर प्लेट 3620

कमर्शियल इस्तेमाल 686

मोबाइल फोन 4204

स्मोकिंग 106

खतरनाक ड्राइविंग 2074

ओवर हाइट 536

ओवर लेंथ 471

ड्रंक एंड ड्राइव 28

बिना यूनिफार्म 452

दु‌र्व्यवहार 315

ओवरलोड ऑटो 734

भार ढोने वाले टेंपो में सवारियां 120

ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना रिफ्लेक्टर 62


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.