Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Update: नौ संक्रमितों की मौत, 260 नए पॉजिटिव, पहली बार रिकार्ड 4344 सैंपल लिए

Ludhiana Coronavirus Update जिले में काेराेना का खतरा कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में रविवार को 9 कोरोना मरीजाें की माैत से हडकंप मच गया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 07:41 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: नौ संक्रमितों की मौत, 260 नए पॉजिटिव, पहली बार रिकार्ड 4344 सैंपल लिए
Ludhiana Coronavirus Update: नौ संक्रमितों की मौत, 260 नए पॉजिटिव, पहली बार रिकार्ड 4344 सैंपल लिए

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को भी 260 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 242 केस जिले के जबकि 18 अन्य स्थानों के हैं। ताजा मामलों के साथ जिले में काेरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9170 हो गई है। अन्य जिलों के 877 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। दूसरी तरफ रविवार को शहर के अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती नौ कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया।

loksabha election banner

इनमें चंडीगढ़ रोड निवासी 67 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन से 56 वर्षीय पुरुष, कुला पटटी रायकोट निवासी 57 वर्षीय पुरुष, एसकेएसनगर निवासी 51 वर्षीय महिला, मुंडिया कलां निवासी 75 वर्षीय महिला, मुरादपुरा निवासी 80 वर्षीय पुरुष, महाराणा प्रताप नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, अंबेडकर नगर निवासी 80 वर्षीय पुरुष, जमालपुर कालोनी निवासी 68 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। अब तक जिले के रहने वाले 312 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरे जिलों के रहने वाले 69 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके है।

दूसरी तरफ सेहत विभाग की ओर से पहली बार एक दिन में रिकार्ड 4344 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें आरटीपीसीआर सैंपलों की संख्या 3343 रही जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए गए सैंपलों की संख्या 969 है। 32 सैंपल ट्रू नेट से लिए गए।

इससे पहले, जिले में शनिवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और 390  पॉजिटिव केस सामने अाए हैं। सेहत विभाग के अनुसार 393 मरीजों में 360 लुधियाना जिले से और 33 दूसरे जिलों के  हैं। इसके अलावा 15 लोगों की मौत भी हुई है, जिसमें 31 साल से लेकर 75 वर्ष की उम्र के लोग शामिल हैं। यह सभी कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ  कैंसर, बल्ड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों से पीडि़त थे।

मरने वालों में जमालपुर निवासी 73 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल लुधियाना, ललहेड़ी रोड खन्ना निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने सीएमसी अस्पताल, रणजीत एवेन्यू निवासी 75 वर्षीय पुरुष ने मोहनदेई अस्पताल, बीआरएस नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने एसपीएस अस्पताल, न्यू कुंदनपुरी निवासी 65 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल, सिंगला एन्क्लेव निवासी 31 वर्षीय ने गुरु नानक चेरिटेबल अस्पताल, ऊधम सिंह नगर निवासी 69 वर्षीय पुरुष ने डीएमसी अस्पताल, उपकार नगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष ने डीएमसी लुधियाना, मुरादपुरा निवासी 75 वर्षीय पुरुष ने दीप अस्पताल, न्यू शिवाजी नगर निवासी 51 वर्षीय महिला ने फोर्टिस अस्पताल, पायल निवासी 45 वर्षीय पुरुष ने राजिंदरा अस्पताल, अर्बन एस्टेट निवासी 69 वर्षीय पुरुष ने एसपीएस अस्पताल, गांव भुमद्दी निवासी 58 वर्षीय महिला और अमलोह रोड खन्ना निवासी 52 वर्षीय महिला ने राजिंदरा अस्पताल पटियाला में दम तोड़ा। जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 304 हो गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.