Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Update: एसीपी एंटी नार्कोटिक्स सेल सहित 192 लोग पॉजिटिव, 19 मरीजों की मौत

Ludhiana Coronavirus Update लुधियाना में काेराेना महामारी का रूप धारण कर रहा है। जिले में अब तक 499 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 07:50 AM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 07:50 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: एसीपी एंटी नार्कोटिक्स सेल सहित 192 लोग पॉजिटिव, 19 मरीजों की मौत
Ludhiana Coronavirus Update: एसीपी एंटी नार्कोटिक्स सेल सहित 192 लोग पॉजिटिव, 19 मरीजों की मौत

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update: जिले में अगस्त के बाद सितंबर में भी कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को कमिश्नरेट में तैनात एसीपी एंटी नार्कोटिक्स सेल सहित 192 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 161 जिले से संबंधित रहे, जबकि 31 अन्य स्थानों के रहने वाले थे। 19 मरीजों की मौत भी हुई है। एसीपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। उनके स्टाफ और स्वजनों के सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

loksabha election banner

पॉजिटिव आने की जानकारी खुद एसीपी ने फेसबुक पर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं और उनके स्टाफ के मुलाजिम भी ठीक हैं। बता दें कि अब तक पंजाब पुलिस के चार सौ के करीब मुलाजिम कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। एक एसीपी और एएसआई की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।

दूसरी तरफ विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 19 कोरोना संक्रमित मरीजों ने रविवार को दम तोड़ दिया। इनमें से 13 मरीज जिले से संबंधित थे। मरने वालों में ग्यासपुरा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, मानकवाल एंक्लेव निवासी 63 वर्षीय पुरुष, कबराना निवासी 40 वर्षीय पुरुष, माल रोड निवासी 85 वर्षीय महिला, प्रेम नगर निवासी 71 वर्षीय पुरुष, जेठी नगर खन्ना निवासी 58 वर्षीय महिला, न्यू सुभाष नगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष, शेरपुर कलां निवासी 27 वर्षीय महिला, हैबोवाल कलां निवासी 58 वर्षीय पुरुष, बीआरएस नगर निवासी 71 वर्षीय पुरुष, प्रकाश नगर निवासी 52 वर्षीय महिला, सुभाष नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष व कनैच निवासी 37 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। जिले में अब तक 499 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरे जिलों के अब तक 123 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

इससे पहले, शनिवार को कोरोना से न्यू सुंदर नगर के नौ वर्षीय बच्चे कृष्णा समेत 12 लोगों की मौत हाेने से लाेगाें में हड़कंप है। इसके साथ ही 208 पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजाें में शवों का संस्कार करने वाले वालंटियर समेत सिविल अस्पताल की दर्जा चार महिला शामिल है।

12 मौतों के बाद जिले में मरने वालों की संख्या 486 हो गई है और अब तक कुल 11702 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 9240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 1976 मरीज अपना इलाज अलग-अलग जगहों पर करवा रहे हैं। सेहत विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार मरीजों में 61 फ्लू कार्नर, 37 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क से, तीन पुलिस मुलाजिम, 11 हेल्थ केयर वर्कर और दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

मरने वालों सुंदर नगर की नौ माह की बच्ची ने PGI चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। इसके अलावा मोहन दाई अस्पताल में इलाज अधीन मोती नगर के 49 वर्षीय पुरुष, माधोपुरी के 62 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।

अब तक चार सौ के करीब लोगों का कर चुके हैं संस्कार

पिछले लंबे समय से शहर में कोरोना मरीजों के शवों का संस्कार करने वाले ट्रैफिक वॉलंटियर प्रतीक वर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें सीएमसी में दाखिल करवाया गया है और वहां पर उनका इलाज चल रहा है। यहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शहर के सात युवक जो पहले ट्रैफिक वॉलंटियर के तौर पर काम करते थे अब शहर के रामगढ़िया श्मशानघाट में कोरोना पॉजिटिव होने पर मरने वालों का संस्कार करते हैं। उनकी ओर से अब तक चार सौ के करीब लोगों का संस्कार किया जा चुका है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.