सीआइसीयू कारपोरेट क्रिकेट लीग में बिगबेन एक्सपोर्ट एवं हाईवे इंडस्ट्री ने जीते मैच
चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कामर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) की ओर से आयोजित सातवें कार्पोरेट क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा मैच यूनीपार्ट्स इंडिया लिमिटेड एवं बिगबेन एक्सपोर्ट और चौथा मैच न्यू स्वान इंटरप्राइजिज एवं हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड की टीमों के बीच खेला गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कामर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) की ओर से आयोजित सातवें कार्पोरेट क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा मैच यूनीपार्ट्स इंडिया लिमिटेड एवं बिगबेन एक्सपोर्ट और चौथा मैच न्यू स्वान इंटरप्राइजिज एवं हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड की टीमों के बीच खेला गया।
तीसरे बिगबेन एक्सपोर्ट ने टास जीतकर पहले फील्डिग करने का फैसला किया। यूनीपार्ट्स की टीम ने 14.3 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान पर 106 रन बनाए, वहीं बिगबेन एक्सपोर्ट ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर दिया। इस तरह बिगबेन ने नौ विकेट से जीत हासिल की। बिगबेन एक्सपोर्ट के बल्लेबाज मोहित ने 44 रन बनाए।
चौथे लीग मैच में हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड ने टास जीतकर पहले फील्डिग की। न्यू स्वान इंटरप्राइजिज ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुक्सान पर 143 रन बनाए। जवाब में हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड ने 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह उन्होंने आठ विकेट से मैच जीत लिया। हाईवे इंडस्ट्री के बल्लेबाज अमनदीप सिंह ने 68 रन बनाए।
सीआइसीयू के प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि क्रिकेट को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल यह कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। इससे टीम भावना भी अग्रसर होती है। इस दौरान उन्होंने दोनों विजेता टीमों बिगबेन एक्सपोर्ट एवं हाईवे इंडस्ट्री को बधाई दी। महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि क्रिकेट को लेकर युवाओं के क्रेज से इस कारपोरेट लीग की अहम पहचान बनाई है। टूर्नामेंट को लुधियाना बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड, रालसन टायर, न्यू स्वान इंटरप्राइजिज, पाई हैंडटूल, सनराइस सोलर सिस्टम, उड़ान मीडिया एवं कम्यूनीकेशन की ओर से स्पांसर किया जा रहा है।
Edited By Jagran