Move to Jagran APP

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को सिखाया सबक, 13 आरोपितों को किया गिरफ्तार

आदेशों की अवहेलना कर देर रात तक दुकानें खोलने वाले नौ दुकानदारों तथा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Fri, 31 Jul 2020 12:13 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 12:13 PM (IST)
सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को सिखाया सबक, 13 आरोपितों को किया गिरफ्तार
सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को सिखाया सबक, 13 आरोपितों को किया गिरफ्तार

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना न करने वाले नौ दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो दुकानदारों की पुलिस को तलाश है। वहीं, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 की तलाश जारी है। इसके अलावा देर रात शराब बेचने वाले अज्ञात लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

loksabha election banner

थाना हैबोवाल पुलिस ने लक्ष्मी नगर में दुकान खाेलकर राशन बेच रहे सुरेश शर्मा तथा जस्सियां रोड के जगत नगर में फास्ट फूड बेच रहे चूहड़पुर रोड निवासी विशेष कुमार को गिरफ्तार किया। थाना सराभा नगर पुलिस ने राजगुरु नगर में देर रात चिकन शॉप खोलकर बैठे हरसिमरन सिंह को गिरफ्तार किया। थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने शाम नगर में दुकान खोलकर बैठे रविंदर पाल सिंह, अरुण मंडल, ध्यान सिंह कांप्लेक्स में दफ्तर खोल बैठे गांव अय्याली निवासी जसविंदर सिंह तथा किप्स मार्केट में रेशो रस्टोरेंट के मालिक राजगुरु नगर निवासी मयंक छाबड़ा को गिरफ्तार किया।

वहीं, थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने देर रात ग्राहकों का आर्डर भुगता रहे लवली ढाबा के मालिक चंद्र नगर निवासी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। थाना पीएयू पुलिस ने किचन बेचने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज किया। आरोपित रात नौ बजे के बाद दुकान खोल ग्राहकों के आर्डर भुगता रहा था। थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने सीता राम नमकीन बेकरी के मालिक बिक्रम के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपित देर रात ग्राहकों को सामान बेच रहा था। 

बिना मास्क घूमने वालों पर केस

थाना सराभा नगर पुलिस ने बीआरएस नगर मार्केट में बिना मास्क पहने कार में घूम रहे तीन को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान जगराओं के जीटीबी नगर निवासी रोहन कुमार, विनय गुप्ता तथा उसके पिता ज्ञान इंद्र के रूप में हुई। थाना डिवीजन नंबर आठ पुलिस ने शीला अस्पताल के सामने सफेद रंग की कार नंबर पीबी66ए1205 में बैठे छह अज्ञात लाेगों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपित देर रात बेवजह बिना मास्क पहने कार में बैठे थे। थाना लाडोवाल पुलिस ने लाडोवाल चौक में कुलिएवाल निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपित छोटा हाथी टेंपो में 12 मजदूरों को लाद कर ले जा रहा था।

 

देर रात तक बेच रहे थे शराब

थाना हैबाेवाल पुलिस ने हैबोवाल कलां स्थित इंंग्लिश वाइन शाॅप के अज्ञात कारिंदाें पर केस दर्ज किया। अारोपित शटर बंद करके चोरी से शराब बेच रहे थे। वहीं, थाना डिवीजन नंबर आठ पुलिस ने राजपुरा चौक में स्थित शराब ठेके के अज्ञात कारिंदों पर केस दर्ज किया। आरोपित देर रात शटर बंद करके मोरी से शराब बेच रहे थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.