Move to Jagran APP

लुधियाना में लक्ष्मी लेडीज क्लब ने डांडिया सेलिब्रेशन किया, 'ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे रे' पर खेला डांडिया

लुधियाना में लक्ष्मी लेडीज क्लब के प्रांगण में डांडिया सेलिब्रेशन किया गया। रंगा-बिरंगे परिधान और फूलों के साथ हाल सजाया गया। क्लब की चेयरपर्सन रजनी बेक्टर व अन्य एडवाइजरी सदस्यों से वर्तमान टीम ने अशीर्वाद ले कार्यक्रम की शुरूआत की।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 01:48 PM (IST)
लुधियाना में लक्ष्मी लेडीज क्लब ने डांडिया सेलिब्रेशन किया, 'ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे रे' पर खेला डांडिया
लुधियाना में लक्ष्मी लेडीज क्लब की ओर से आयोजित किया गया डांडिया सेलिब्रेशन।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में रंगा-बिरंगे परिधान और फूलों के साथ सजाया गया हाल। हर तरफ खुशहाली का संकेत दिखा। ऐसा नजारा बुधवार लक्ष्मी लेडीज क्लब के प्रांगण में देखने को मिला, जहां डांडिया सेलिब्रेशन की गई। क्लब मेंबर्स लहंगा-चोली पहरावे में दिखी कोरयोग्राफ अमन सूद संग मेंबर्स ने विभिन्न गीतों पर डांडिया खेला। डांडिया सेलिब्रेशन के दौरान ढोली तारों ढोल बाजे, ढोल बाजे गीत चला, जिस पर मेंबर्स ने जमकर डांडिया खेला। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। क्लब की चेयरपर्सन रजनी बेक्टर व अन्य एडवाइजरी सदस्यों से वर्तमान टीम ने अशीर्वाद ले कार्यक्रम की शुरूआत की।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- Navratra 2021 : इस बार आठ दिन का होगा शारदीय नवरात्र, देखें नवमी पूजन तिथि और शुभ महूर्त

प्रेसीडेंट नीता सूद ने कहा कि कोविड-19 के चलते लगभग दो सालों से सब कुछ ठंडा ही रहा है। त्योहारों का जोश व उत्साह बरकरार रखने के लिए डांडिया सेलिब्रेशन की गई। वैसे भी नवरात्र का आगाज होने जा रहा है, सभी जगह खुशियां बनी रहे और सब लोग खुशी के साथ त्योहारों को सेलिब्रेट कर सकें, इस दुआ के साथ कार्यक्रम में सेलिब्रेशन की गई। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर इस सेलिब्रेशन में फूलों व रंग-बिरंगे गुलदस्तों के साथ सजावट करवाई गई क्योंकि फूल महकने का संकेत देते हैं।

वहीं हाल में फव्वारा भी लगाया गया ताकि सभी के जीवनमें खुशियों का फव्वारा चलता रहे। सेलिब्रेशन से पहले मेंबर्स के लिए पंच्युएलिटी भी निकाली गई और तंबोला भी खेला गया। कई तरह की गेम्स और सरप्राइज गिफ्टस इस दौरान रखे गए। इस मौके पर वाइस परेसीडेंट बिना बावा, गुरजोत बवेजा, उमा गुप्ता, अनुपमा गुप्ता सहित अन्य टीम मेंबर्स मौजूद हुए।

यह भी पढ़ें-  DGP व AG को हटाने के मामले में बोले भाजपा महासचिव गुप्ता, कहा- कांग्रेसियों को साढ़े चार वर्ष तक भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया

यह भी पढ़ें-  'एहसास' गाने में नजर आएगी लुधियाना की साढ़े नौ साल की लावन्या, 8 अक्टूबर को रिलीज होगा Song


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.