Move to Jagran APP

15 साल से नहीं बना खन्ना-समराला रोड किसानों ने लगाया धरना

खन्ना-समराला मार्ग की मरम्मत को लेकर वीरवार को किसानों का गुस्सा फूटा। भारतीय किसान यूनियन पंजाब के बैनर तले आसपास के गांवों के किसान सुबह एएस कालेज के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 07:43 PM (IST)
15 साल से नहीं बना खन्ना-समराला रोड किसानों ने लगाया धरना
15 साल से नहीं बना खन्ना-समराला रोड किसानों ने लगाया धरना

जासं, खन्ना : खस्ताहाल खन्ना-समराला मार्ग की मरम्मत को लेकर वीरवार को किसानों का गुस्सा फूटा। भारतीय किसान यूनियन पंजाब के बैनर तले आसपास के गांवों के किसान सुबह एएस कालेज के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक किसान धरने पर बैठे रहे। इससे रोड के दोनों तरफ जाम लग गया।

prime article banner

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकारें किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखती। उन्होंने नेताओं पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल से खन्ना-समराला मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है, लेकिन इस तरफ किसी भी दल के नेता ध्यान नहीं देते। सड़क खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

गांव गगड़ा, बरधाला, ललौड़ी कलां, ललौड़ी खुर्द, चक्क माफी, कलालमाजरा, दाऊदपुर, कौड़ी, सलौदी, माजरा, रहौण, हरबंसपुरा, पूरबा सहिब दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान राजिदर सिंह बेनीपाल और दलजीत सिंह स्वैच नौलड़ी ने कहा कि पहले दस साल अकाली-भाजपा का राज रहा और अब कांग्रेस की सरकार है। लेकिन इन दोनों ही सरकारों ने इस सड़क को बनवाना मुनासिब नहीं समझा। खस्ता हालत सड़क पर हादसे होना रोज की बात हो गई है। किसानों को फसलें मंडियों और गन्ना शूगर मिलों तक पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग से गुजरना पड़ता है। सड़क की हालत यह है कि किसी भी वक्त ट्राली पलट कर हादसे की शिकार हो जाती है।

सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो एडीसी कार्यालय के बाहर देंगे धरना

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सड़क का काम इसी माह शुरू नहीं हुआ तो एक फरवरी से एडीसी दफ्तर के बाहर पक्के धरने पर बैठ जाएंगें। इसके साथ ही नेशनल हाईवे भी जाम किया जाएगा।

नायब तहसीलदार के आश्वासन पर उठाया धरना

किसानों के रोष प्रदर्शन की सूचना पर कर नायब तहसीलदार विश्वजीत सिंह सिद्धू ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह अपने उच्चाधिकारियों के साथ किसानों की बैठक करवाएंगें। जल्द मसले का हल निकाला जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके अवतार सिंह राजू भट्टी, गुरविदर सिंह रूबी, गुरिदर सिंह, सुभाष चंद्र, बलजीत सिंह, साहिब सिंह, काला खान, गुरचेतन सिंह, रणबीर सिंह, गुरमुख सिंह नौलड़ी कलां, परमजीत सिंह ललौड़ी कलां, अमरजीत सिंह ललौड़ी कलां, मनजिदर सिंह ग्रेवाल, बरिदर पाल सिंह, इकबाल सिंह, संदीप सिंह स्वैच, बलजिदर सिंह निक्कू, कमलजीत सिंह कलालमाजरा, गुरचरन सिंह कलालमाजरा, रशपाल सिंह मान, इंद्रजीत सिंह सलौदी, जसविदर सिंह सलौदी, अमनदीप सिंह सलौदी, हरनेक सिंह मांगेवाल, शरनजीत सिंह चक्कमाफी, किम्पी ग्रेवाल ललौड़ी खुर्द, जगदीप सिंह ललौड़ी कलां, नाजर सिंह ललौड़ी कलां, गुरदीप सिंह भट्टी दाऊदपुर, बलबीर सिंह रामगढ़ भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.