Move to Jagran APP

नगर कौंसिल चुनाव : 23 वार्डो के लिए 96 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे

नगर कौंसिल चुनाव के लिए सभी तरह की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जगराओं में 23 वार्डो के लिए कुल 96 उम्मीदवार चुनावी रण में उतर गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 07:38 PM (IST)
नगर कौंसिल चुनाव : 23 वार्डो के लिए 96 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे
नगर कौंसिल चुनाव : 23 वार्डो के लिए 96 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे

हरविदर सिंह सग्गू, जगराओं : नगर कौंसिल चुनाव के लिए सभी तरह की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जगराओं में 23 वार्डो के लिए कुल 96 उम्मीदवार चुनावी रण में उतर गए हैं। सभी उम्मीदवारों में स्थापित पार्टियों के कांग्रेसी उम्मीदवारों को चुनाव निशान हाथ पंजा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को झाड़ू, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों को तकड़ी , भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को कमल फूल, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों का हाथी और निर्दलीय उम्मीदवारों को विभिन्न चुनाव निशान अलाट होने के बाद सभी उम्मीदवारों द्वारा अपना चुनाव प्रचार शुरू कर लिया है। किस वार्ड से किस पार्टी का कौन उम्मीदवार अजमा रहा है किस्मत वार्ड 1 : गुरप्रीत कौर ततला (कांग्रेस), परमजीत कौर (आप), कमलजीत कौर (शिअद)। वार्ड 2 : जगजीत सिंह जग्गी (कांग्रेस), सुचा सिंह तलवाड़ा (आप), तेजेंद्र सिंह (शिअद)। वार्ड 3 : राजेंद्र कौर (कांग्रेस) परमजीत कौर (आप), अमरजीत कौर (शिअद), आशा रानी (भाजपा), रविंदर कौर, अमरजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह (निर्दलीय)। वार्ड 4 : हरसिमरनजीत सिंह (कांग्रेस), बलवीर सिंह (आप), आत्मा सिंह (निर्दलीय), अमरजीत सिंह (निर्दलीय)। वार्ड 5 : गुरमीत कौर (कांग्रेस), संतोष रानी (आप), रणजीत कौर व जसवीर कौर (निर्दलीय)। वार्ड 6 : जरनैल सिंह लोहट (कांग्रेस), निर्मल सिंह निम्मा (आप), चौधरी देव सिंह बेदू (शिअद), अवतार कौर (भाजपा) और कुलवंत सिंह सहोता, जगदीश सिंह,

loksabha election banner

बूटा सिंह व गुरदित सिंह (निर्दलीय)।

वार्ड 7 : परमिंदर कौर (कांग्रेस), नवदीप कौर (आप), गुरप्रीत कौर (शिअद), शबनम (भाजपा), भारती रानी (निर्दलीय)। वार्ड 8 : कंवरपाल सिंह (कांग्रेस), गुरप्रीत सिंह (आप), वीरेंद्र पाल सिह (शिअद), राजेश कुमार (भाजपा)।

वार्ड 9 : विक्रम जस्सी (कांग्रेस), लखबीर सिंह लक्खा (आप)। वार्ड 10 : रमेश कुमार (कांग्रेस), रूप सिंह (आप), दर्शन सिंह (शिअद), बलजीत कौर व केवल सिंह ( निर्दलीय)। वार्ड 11 : सुखदेव कौर (कांग्रेस), वीरपाल कौर (आप), हरजिंदर कौर (शिअद), मनजीत कौर (भाजपा)।

वार्ड 12 : रमेश कुमार (कांग्रेस), गुरमेल सिंह (आप), भगवंत सिंह (शिअद), हिमांशु मलिक ( निर्दलीय)। वार्ड 13 : अनीता सभरवाल (कांग्रेस), उषा रानी (आप), कुलवंत कौर (शिअद), शम्मा (निर्दलीय)। वार्ड 14 : कांग्रेस अमन कपूर बॉबी निर्विरोध विजयी हो चुके हैं । वार्ड 15 : कुमार गौरव (कांग्रेस), लखबीर सिंह (आप), सतीश कुमार पप्पू (शिअद), भूपेंद्र सिंह (भाजपा), जसवीर सिंह, नछतर सिंह और चेतराम (सभी निर्दलीय)। वार्ड 16 : सुधारानी (कांग्रेस), भारती रानी (आप), हरप्रीत कौर और पायल जैन (निर्दलीय)।

वार्ड 17 : नीलम रानी (कांग्रेस), कर्मजीत कौर (आप), ज्योति वाला (बसपा), दर्शना देवी (निर्दलीय)। वार्ड 18 : रविद्रपाल सिंह (कांग्रेस), गुरप्रीत कौर (आप), राजेश कुमार (शिअद), अमरजीत सिह (भाजपा), कर्मजीत सिंह कैंथ (निर्दलीय)। वार्ड 19: डिंपल गोयल (कांग्रेस ), बलजीत कौर (आप), सुरजीत कौर (शिअद), आशा गोयल (भाजपा)। वार्ड 20 : अनमोल गुप्ता (कांग्रेस), हरजिंदर कौर (शिअद), कपिल बंसल और जिम्मी कुमार ( निर्दलीय)।

वार्ड 21 : राजविंदर कौर धालीवाल (कांग्रेस), कमलप्रीत कौर (आप), हरजीत कौर (शिअद), प्रवीण अरोड़ा और कविता रानी (निर्दलीय)। वार्ड 22 : जितेंद्र पाल (कांग्रेस), रुपिदरजीत सिंह (आप), सतनाम सिंह (आप), ईश्वर प्रताप सिंह तूर व नवप्रीत सिंह (निर्दलीय)। वार्ड 23 :कमलजीत कौर (कांग्रेस), कैथरीन (शिअद)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.