Move to Jagran APP

जगराओं नगर कौंसिल प्रधान व पार्षद ने की 30 लाख के विकास कार्यों की शुरुआत, राणा बोले- विकास कार्य तेज गति से हो रहे

जगराओं में नगर कौंसिल प्रधान व पार्षद ने 30 लाख के विकास कार्यों की शुरुआत की। राणा ने कहा कि शहर में विकास कार्य तेज गति से किया जा रहा है और हर कार्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जा रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 17 Dec 2021 03:46 PM (IST)Updated: Fri, 17 Dec 2021 03:46 PM (IST)
जगराओं नगर कौंसिल प्रधान व पार्षद ने की 30 लाख के विकास कार्यों की शुरुआत, राणा बोले- विकास कार्य तेज गति से हो रहे
जगराओं के शक्तिनगर में 30 लाख के विकास कार्यों की शुरुआत करवाते हुए प्रधान जितेंद्र पाल राणा तथा अन्य।

संवाद सहयोगी, जगराओं। जगराओं में नगर कौंसिल द्वारा शहरवासियों की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य के तहत मोहल्ला शक्ति नगर में इंटरलॉक टाइल्स के कार्यों की शुरुआत अध्यक्ष जतिंदरपाल राणा ने साथी पार्षदों की टीम के साथ लगभग 30 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली सड़क का काम शुरू करवाया। इस मौके राणा ने कहा कि शहर में विकास कार्य तेज गति से किया जा रहा है और हर कार्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता मानकों को पूरा किया जा रहा है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि विकास किया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और सभी कार्य पूर्ण रूप से पारदर्शी होंगे। इस अवसर पर उपस्थित शक्ति नगर क्षेत्र के निवासियों ने अध्यक्ष नगर कौंसिल राणा से भेंट की और इस कार्य की शुरुआत पर उपस्थित पार्षदों की पूरी टीम और नगर परिषद के अधिकारियों का धन्यवाद किया और प्रसन्नता व्यक्त की।

इस मौके ईओ सुखदेव सिंह रंधावा, सत्यजीत एएमई, पार्षद रविंदरपाल सिंह, जरनैल सिंह लोहट पार्षद, हिमांशु मलिक पार्षद, जगजीत सिंह पार्षद, अमन कपूर पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान रविन्द्र कुमार सभ्रवाल, संजू कक्कड़, अमरनाथ कल्याण, वरिंदरपाल सिंह कलेर, साहिब सिंह पूनिया, अजय प्रताप सिंह, गोरा सरपंच, आकाशदीप बॉबी, विक्की टंडन, अशवनी कुमार बल्लू ठेकेदार एवं शक्ति नगर निवासी अजमेर सिंह भिंडर, करमचंद वर्मा, अरुण कुमार, मास्टर रमेश कुमार, संत सिंह, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह मनुंके गुरिंदर सिंह लखा, जगदेव सिंह न्यूजीलैंड, गैरी भिंडर आदि उपस्थित थे।

बीआइएस आज ज्यूलर्स को करेगा जागरूक

लुधियाना स्वर्णकार संघ सराफा बाजार लुधियाना की तरफ से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के सहयोग से हालमार्क ज्वेलरी व इससे जुड़ी पूरी जानकारी से ज्यूलर्स को वाकिफ करवाने के लिए कैंप सराफा बाजार स्वर्णकार भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हालमार्क लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी ट्रेडर्स को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इसके लाभ के प्रति भी जागरूकता को प्रजेंटेशन दी जाएगी। यह जानकारी संघ प्रधान गोपाल भंडारी ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.