Move to Jagran APP

लुधियाना की गुड़ मंडी में तारों का जाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

लुधियाना की गुड़मंडी में तारों के जाल से आप किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। इसको लेकर पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लंबे अर्से से कुंभकर्णी नींद सो रहा है। दुकानदारों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद निराशा हो रही है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 08:50 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:50 AM (IST)
लुधियाना की गुड़ मंडी में तारों का जाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
लुधियाना की गुड़ मंडी में लगा तारों का जाल।

लुधियाना [मुनीश शर्मा]। अगर आप गुड़मंडी में शापिंग के लिए जा रहे हैं, तो जरा संभलकर जाएं। गुड़मंडी में तारों के जाल से आप किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। इसको लेकर पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) लंबे अर्से से कुंभकर्णी नींद सो रहा है। दुकानदारों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद निराशा हो रही है। रिस्क लेकर वो अपनी जीविका कमाने के लिए गुड़मंडी में आते हैं। शहर के सबसे घने बाजार गुड़मंडी में आपको देश विदेश के उत्पाद तो मिल जाएंगे, लेकिन पीएसपीसीएल की लापरवाही के चलते सुरक्षा रामभरोसे ही है।

prime article banner

बाजार में तारों में इतने जोड़ हो गए हैं कि गर्मियों के सीजन में एसी चलने पर इनमें से चिंगारियां निकलना और जल जाना आम बात है। पिछले कई सालों से पीएसपीसीएल को दुकानदार नई तारें डालने और जाल को खत्म करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जब आगजनी हो जाती है या तारें पूरी तरह से जल जाती हैं तो विभाग केवल अस्थाई हल कर बिजली तो चालू कर देता है, लेकिन समस्या का स्थायी हल नहीं करता। इस समस्या को लेकर वीरवार को दैनिक जागरण ने दुकानदारों की राय जानी तो उनका कहना था कि समस्या जल्द से जल्द दूर की जाए।

यह भी पढ़ें-  पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के बाद बिट्टू हुए आक्रामक, बोले- कैप्टन साहब कुछ कर लो, नहीं तो पीछे रह जाएंगे


- बिजली की तारों के जाल से सदा मन में डर बना रहता है कि किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसका तत्काल समाधान होना चाहिए।
-गौतम डालिया।

- स्पार्किंग की समस्या बहुत विकराल हो चुकी है। गर्मियों का मौसम आते ही मन में भय की स्थिति बन जाती है। इसको दूर करने के लिए पीएसपीसीएल गंभीर नहीं है।
-हफीज अहमद।

- अगर करना होता तो कई साल पहले समस्या का समाधान हो जाता, लेकिन पीएसपीसीएल को केवल यूनिट के रेट बढ़ाने से मतलब है, समस्या के समाधान से नहीं।
-दीपक कत्याल।

- बाजार में कई बार आग लग चुकी है। इसकी मुख्य वजह बिजली की तारों में होने वाली स्पार्किंग है। इसको लेकर सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।

-मोहित ढींगरा।

यह भी पढ़ें- खौफनाकः पटियाला में बेटा पैदा न करने से खफा पति ने पत्नी पर डाला तेजाब, 58 फीसद झुलसी

- मोबाइल, एलईडी सहित इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद की रिपेयर भी इस बाजार में होती है। बिजली कम ज्यादा होने और स्पार्किंग के चलते कई बार नुकसान सहना पड़ा है।

- गगनदीप सिंह।

- कई बार आगजनी हो चुकी है। ऐसे में थोड़ी सी स्पार्किंग होने पर हम दुकानों से दूर भाग जाते हैं, क्योंकि अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिलेगा।
- आशीष चोपड़ा।

- पीएसपीसीएल कर्मचारियों को कई बार शिकायत की जाती है, लेकिन टालमटोल के रवैये के चलते अब शिकायत करके भी दुकानदार थक गए हैं।
- दीपक कुमार

- हम इतना रेवेन्यू देने के साथ-साथ पीएसपीसीएल को भी बिजली बिल भी देते हैं, लेकिन हमारी समस्या सुनकर राहत देने वाला कोई नहीं हैं। हम क्या करें, कहां जाएं...।
- सन्नी एसके।

- स्पार्किंग का काम रोजाना का है। इसको लेकर ग्राहक भी परेशान हो गए हैं। हमें अपने ग्राहकों को बाजार में लाने के लिए भी काफी मशक्त करनी पड़ती है।
- ओमप्रकाश।

- तारों के जंजाल को दूर करने के लिए स्थाई हल होना चाहिए। अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। नेता भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
- सुखविंदर सिंह।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.