श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा को लेकर सूचना केंद्र खुला
इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी द्वारा 19 दिसंबर को श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

संस, लुधियाना
इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी द्वारा 19 दिसंबर को श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन हो रहा है। इसी के उपलक्ष्य में रथयात्रा के स्थायी सूचना केंद्र एवं मुख्य कार्यालय का उद्घाटन पार्षद सन्नी भल्ला, इस्कान कुरुक्षेत्र अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास, इस्कान लुधियाना अध्यक्ष नरोत्तम नंद दास व इस्कान टैंपल मैनेजर उपेन्द्र कृष्ण दास ने किया।
साक्षी गोपाल दास ने कहा कि रथयात्राओं के माध्यम से लोगों में कृष्ण भक्ति का प्रचार किया जा रहा है। सन्नी भल्ला ने कहा कि रथयात्रा ने अनेकों लोगों का जीवन परिवíतत किया है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण एवं बलराम जब विशाल रथ पर विराजमान होते हैं तो उनके दर्शन अति फलदायी होते हैं। कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, रथ सचिव प्रदीप शमर गैबी, अनिल सलूजा, उपप्रधान विपन सूद काका व सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू ने कहा कि बाहर से आने वाले भक्तों के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। बसंत कुमार, सोनू अजमानी, सुनील मेहरा, संजय जैन बरनाला, अश्वनी जैन बरनाला, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कैलाश, मिटू शर्मा, विवेक गोयल, नितिन गुप्ता, सोनू गरचा, अमनदीप भनोट, सुधीर भंडारी, लोकेश सूद, योगेश सचदेवा हैप्पी, विकास गोयल व विक्की ने समारोह में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने लोगों को रथयात्रा के बारे में जानकारी दी।
Edited By Jagran