Move to Jagran APP

दीवाली पर कोई इमरजेंसी हो तो सीधे अधिकारियों को भी कर सकते हैं काल

नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने इमरजेंसी के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों ने नंबर भी जारी किए हैं। लोग अपने जोन से संबंधित अधिकारी को काल कर तुरंत उसे घटना की सूचना दे सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Nov 2021 01:28 AM (IST)Updated: Thu, 04 Nov 2021 01:28 AM (IST)
दीवाली पर कोई इमरजेंसी हो तो सीधे अधिकारियों को भी कर सकते हैं काल
दीवाली पर कोई इमरजेंसी हो तो सीधे अधिकारियों को भी कर सकते हैं काल

जासं, लुधियाना : दीवाली पर कई बार आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। इस कारण फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम का नंबर 101 व्यस्त हो जाता है। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने इमरजेंसी के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों ने नंबर भी जारी किए हैं। लोग अपने जोन से संबंधित अधिकारी को काल कर तुरंत उसे घटना की सूचना दे सकते हैं। अधिकारी का नाम पद फोन नंबर

loksabha election banner

आदित्य देचलवाल, एडीशनल कमिश्नर फायर ब्रिगेड - 8287148034

शिखा भगत, ज्वाइंट कमिश्नर - 7837725996

अंकुर महेंद्रू, जोनल कमिश्नर जोन बी - 9888380168

नीरज जैन, जोनल कमिश्नर जोन डी - 9988234600

जसदेव सिंह सेखों, जोनल कमिश्नर जोन ए - 8054200092

रजिदर सिंह, एसई ओएंडएम जोन ए व बी - 9780900123

रविदर गर्ग, एसई ओएंडएम जोन सी व डी - 9988820840

रणबीर सिंह, एक्सईएन ओएंडएम जोन बी - 9780039477

स्वर्णचंद, एडीएफओ - 96460 25394

जसविदर सिंह एफएसओ - 8360032550

करतार सिंह एफएसओ - 9041204071

------

फायर स्टेशनों के नंबर

सेंट्रल फायर स्टेशन 0161-2749111, 2743111, 2750764, 2750765

सुंदरनगर फायर स्टेशन 0161-2621651

हैबोवाल फायर स्टेशन 0161-2305101

फोकल प्वाइंट फायर स्टेशन 0161-2670101

गिल रोड फायर स्टेशन 0161-2531600


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.