Move to Jagran APP

पूर्व विधायक ने किया भूख हड़ताल का समर्थन, बहलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग Ludhiana News

पूर्व विधायक खीरनियां ने कहा कि नेशनल अथॉरिटी जब एक वकील के भट्ठे के लिए पुल बना सकती है तो 40 गांवों के लोगों के लिए रास्ते पर पुल क्यों नही बना सकती।

By Edited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 06:00 AM (IST)
पूर्व विधायक ने किया भूख हड़ताल का समर्थन, बहलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग  Ludhiana News
पूर्व विधायक ने किया भूख हड़ताल का समर्थन, बहलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग Ludhiana News

समराला, जेएनएन। छह मार्गीय नेशनल हाईवे और बहलोलपुर रोड पर पुल बनाने की मांग को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल छठे दिन में प्रवेश हो गई। सोमवार को गांव गहलेवाल से हरपाल सिंह ढींडसा, जगपाल सिंह, नरिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह और गुरदीप सिंह बैठे। उन्हें समिति के अधिकारियों ने फूलों के हार पहनाया।

loksabha election banner

धरने को शिरोमणी अकाली दल पार्टी के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां, नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतवीर सिंह सेखों, यूथ नेता हरप्रीत सिंह बालेओं, पूर्व चेयरमैन अमरीक सिंह हेड़ियां, भगवान सिंह रुपालों, डॉ. निर्मल सिंह मुशकाबाद के अलावा नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान जसवीर सिंह जस्सी ढिल्लों और लिप के हलका इंचार्ज काला घवद्दी ने पहुंचकर समर्थन दिया।

पूर्व विधायक खीरनियां ने कहा कि नेशनल अथॉरिटी जब एक वकील के भट्ठे के लिए पुल बना सकती है, तो 40 गांवों के लोगों के लिए निकलने वाले ऐतिहासिक तीर्थ स्थानों के रास्ते पर पुल क्यों नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि वह भूख हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करते हैं और लोकहित के लिए चल रहे धरने में डटकर सहयोग देंगे। संघर्ष कमेटी के कनवीनर जत्थेदार अमरजीत सिंह बालेओं और संतोख सिंह नागरा ने ऐलान किया कि यदि प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की तरफ से उनकी मांग की तरफ ध्यान न दिया तो 11 सितंबर से इस भूख हड़ताल को मरण व्रत में तबदील किया जाएगा।

धरने में बलजीत सिंह बौंदली, पूर्व सरपंच अवतार सिंह गहलेवाल, कामरेड भजन सिंह समराला, दलजीत सिंह गहलेवाल, करनैल सिंह बरमा, जगरूप सिंह बौंदली, बलविंदर सिंह महदूदां, गुरमेल सिंह हरेओं, अवतार सिंह घरखना, हरकीमत सिंह हरेओं के अलावा त्रिमूल कांग्रेस पार्टी के सूबा कनवीनर मनजीत सिंह खरड़ भी शामिल हुए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.