Move to Jagran APP

Weather Update : मध्यरात्रि से शहर में भारी बारिश, कड़ाके की ठंड से घराें में दुबके लाेग Ludhiana News

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्यरात्रि से जारी बारिश के कारण माैसम ठंडा हाे गया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चाें अाैर लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 11:17 AM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 02:50 PM (IST)
Weather Update : मध्यरात्रि से शहर में भारी बारिश, कड़ाके की ठंड से घराें में दुबके लाेग Ludhiana News
Weather Update : मध्यरात्रि से शहर में भारी बारिश, कड़ाके की ठंड से घराें में दुबके लाेग Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्यरात्रि से जारी बारिश के कारण माैसम ठंडा हाे गया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चाें अाैर लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। माैसम विभाग ने पहले ही अगले भारी बारिश की चेतावनी दी थी। तापमान में भारी गिरावट से कंपकपी बढ़ गई है। बारिश का असर बाजारों में भी सूनेपन के रूप में देखा गया। सप्ताह की शुरूआत ही आसमान में छाए बादलों के साथ सोमवार को हुई थी। बारिश के कारण अचानक से बढ़ी सर्दी के चलते लोग घरों में दुबके रहे। 

prime article banner

बुधवार को सुबह अधिकतम 19 व न्यूनतम 16 डिग्री चल रहा तापमान दिन ढलते ही कम हो गया। दिन ढलते ही अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम 12 डिग्री रह गया। 

अपेक्षाकृत एडवांस पड़ रही है सर्दी

मौसम विशेषज्ञ डॉ. विनीत शर्मा बताते हैं कि इस बार सर्दी का सीजन एडवांस है। इतना कम तापमान दिसंबर के अंत में होता था, जबकि इस बार शुरुआत से ही 20 के नीचे तापमान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसका असर फल व सब्जियों के उत्पादन पर भी पड़ सकता है।

दो दिन खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र पाल बताते हैं कि आने वाले 48 घंटों में गरज के साथ बादल व बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एडवांस में सर्दी पड़ रही है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस तक भी गिर सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.