Move to Jagran APP

कार खरीदते समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो ऐसे लगेगा लाखों का चूना Ludhiana News

सोशल नेटवर्किंग साइट ओएलएक्स पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला गैंग सक्रिय है। शहर में ऐसे कई लोग हैं जो नौसरबाजों के हाथों अपनी कमाई लुटा चुके हैं।

By Vikas KumarEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 02:07 PM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 04:30 PM (IST)
कार खरीदते समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो ऐसे लगेगा लाखों का चूना Ludhiana News
कार खरीदते समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो ऐसे लगेगा लाखों का चूना Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। खुद को फौजी बताकर एक नौसरबाज ने लुधियाना निवासी व्यक्ति को ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर उससे 1.30 लाख रुपये की ठगी मार ली। थाना हैबोवाल पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया है।

loksabha election banner

जांच कर रहे इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हैबोवाल के अजीत नगर निवासी मोहित कुमार की शिकायत पर अमृतसर के गांव छंबा निवासी लक्खा सिंह नाम के व्यक्ति पर दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह एक फर्म में अकाउंटेंट है। वह कार खरीदना चाहता था। उसने सोशल नेटवर्किंग साइट ओएलएक्स का सहारा लिया। वहां उसे लुधियाना नंबर की 2014 मॉडल कार पसंद आई। मोबाइल नंबर 84494-45607 पर बात करने पर उधर से बोलने वाले ने अपना नाम लक्खा सिंह तथा भारतीय सेना में खुद को फौजी बताया। उसने कहा कि उसकी कार लुधियाना नंबर की है, मगर इन दिनों उसकी पोस्टिंग आगरा में है। कार का सौदा 1.30 लाख रुपये में हो गया।

आरोपित ने मोहित से कहा कि अगर वह उसके अकाउंट में पैसे डाल देगा तो वह कार उसके घर पहुंचा देगा। मोहित ने उसके अकाउंट में तीन बार करके वह पेमेंट डाल दी। अगले दिन आरोपित ने फोन करके उसे कहा कि आगरा से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कार भेजने में 20 हजार रुपये लगेंगे, इसलिए वो उसके अकाउंट में 20 हजार रुपये और डाल दे। मोहित ने मना कर दिया। उसके बाद आरोपित ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। न तो उसके रुपये लौटाए और न ही उसे कार की डिलीवरी दी। उसने ओएलएक्स से कार सेल की वह पोस्ट भी हटा दी।

अब आरोपित ने कार ट्रेड डॉट कॉम पर भी डाली वही पोस्ट

मोहित ने कहा कि इन दिनों उसी कार की पोस्ट एक अन्य साइट पर चल रही है। उस पर मोबाइल नंबर भी 84494-45607 है। उसे कॉल करने पर वो ही आदमी फोन उठाता है। मोहित ने आरोप लगाया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने में ढील दिखा रही है।

खुद को फौजी बता सामान बेचने के नाम पर ठग रहा गिरोह

सोशल नेटवर्किंग साइट ओएलएक्स पर वाहन, मोबाइल, घरेलू उपकरण और अन्य सामान बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला गैंग सक्रिय है। शहर में ऐसे 20 और लोगों की लिस्ट है, जो नौसरबाजों के हाथों अपनी कमाई लुटा चुके हैं। ये मामले एक साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं। हैरत की बात है कि पुलिस उनमें से किसी एक मामले में भी आरोपित नहीं पकड़ सकी है।

ओएलएक्स पर सामान बेचने वाले नौसरबाज खुद को भारतीय सेना का फौजी बताते हैं। लोगों का विश्वास जीतने के लिए वे सेना का आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज भेजते हैं। लोगों का भरोसा जीतने के बाद वो नौसरबाज बेचे गए सामान के बदले में खरीदार से अपने अकाउंट में रकम डलवा लेते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं। पुलिस की जांच में यह सामने आ चुका है कि वे लोग सेना कर्मी न होकर सिविलियन हैं। अब शनिवार को थाना हैबोवाल पुलिस ने एक ऐसे ही नौसरबाज के खिलाफ केस दर्ज किया जिसने खुद को फौजी बता अकाउंटेंट के साथ 1.30 लाख की ठगी मार ली।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अब तक आई शिकायतें

- 04 सितंबर 2018 को हैबोवाल के दुर्गा पुरी स्थित माया नगर निवासी सागर बांसल की शिकायत, 21 हजार रुपये की ठगी

- 19 सितंबर 2018 को हंबड़ा रोड के बलमत नगर निवासी राजकुमार की शिकायत, 7600 रुपये की ठगी

- 26 सितंबर 2018 को शिमलापुरी के गोबिंद नगर निवासी दर्शन सिंह की शिकायत, 22 हजार रुपये की ठगी

- 7 मार्च 2019 वृंदावन रोड विष्णु पुरी के आशीष गुप्ता की शिकायत, 19,200 रुपये की ठगी

- 24 मई 2019 को जवद्दी कलां के मोहम्मद रमजान की शिकायत, 42 हजार रुपये की ठगी

- 14 जून 2019 को साहनेवाले के पुराना बाजार के निखिल कुमार की शिकायत, 16 हजार रुपये की ठगी

- 4 जुलाई 2019 को ढोलेवाल के प्रभात नगर की गली नंबर 4 निवासी बाला दत्त की शिकायत, 25,500 रुपये की ठगी।

- 6 जुलाई 2019 को ट्रांसपोर्ट नगर की राजन मार्केट के दीपांत की शिकायत, 20,500 रुपये की ठगी।

- 8 जुलाई 2019 को ऋषि नगर के मनदीप नगर के अर्शदीप सिंह की शिकायत, 33 हजार रुपये की ठगी

- 11 जुलाई 2019 को काकोवाल रोड के न्यू संत विहार निवासी दविंदर की शिकायत, 14 हजार की ठगी

- 16 जुलाई 2019 को बस्ती जोधेवाल के जगत नगर के फरीद रजा की शिकायत, 17 हजार की ठगी

- 19 जुलाई 2019 को कृष्णा नगर ईस्ट निवासी सोमनाथ की शिकायत, 36 हजार की ठगी

- 23 जुलाई 2019 को जमालपुर के अनमोल सेठी की शिकायत, 48 हजार की ठगी

- 23 जुलाई 2019 को प्रिंस कॉलोनी 33 फुटा रोड के हैप्पी शर्मा की शिकायत, 78 हजार की ठगी

- 14 अगस्त 2019 को अयाली खुर्द के दशमेश नगर के सतनाम सिंह की शिकायत, 31,400 की ठगी

- 19 अगस्त 2019 को महमूदपुरा के सिटी इंक्लेव के चंद्रजीत सचदेवा की शिकायत, 26 हजार की ठगी

- 26 अगस्त 2019 को शिमला पुरी के वरिंदर कुमार की शिकायत, 5 हजार की ठगी

- 26 अगस्त 2019 को ढोलेवाल मिल्ट्री कैंप के सत्यवीर की शिकायत, 1.58 लाख की ठगी

- 06 सितंबर 2019 को दुगरी के भाई हिम्मत सिंह नगर निवासी जसविंदर सिंह की शिकायत, 62,500 की ठगी - 10 सितंबर 2019 को फोकल प्वाइंट फेस- 5 निवासी इंद्रजीत सिंह की शिकायत, 53,400 की ठगी

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.