Move to Jagran APP

नेशनल चैंपियन सुखविंदर सिंह तीन साथियों सहित गिरफ्तार, अातंकियों से जुड़े होने का शक Ludhiana News

पुलिस इन लोगों के कब्जे से 266 ग्राम हेरोइन दो पिस्तौल .32 बोर 3 मैगज़ीन 14 कारतूस एक राइफल व अन्य हथियार बरामद किए हैं।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 01:40 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 04:21 PM (IST)
नेशनल चैंपियन सुखविंदर सिंह तीन साथियों सहित गिरफ्तार, अातंकियों से जुड़े होने का शक  Ludhiana News
नेशनल चैंपियन सुखविंदर सिंह तीन साथियों सहित गिरफ्तार, अातंकियों से जुड़े होने का शक Ludhiana News

खन्ना, जेएनएन। खन्ना पुलिस ने नशे और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। पकड़े गए तस्करों में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन बार चैंपियन रह चुका सुखविंदर सिंह भी शामिल है। सुखविंदर सिंह रोहणों खुर्द थाना सदर खन्ना का रहने वाला है। पुलिस ने शक जताया है कि इस गिरोह के तार आंतकियों से जुड़े हो सकते हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि नशा तस्करी के माध्यम से कमाया जाने वाला पैसा आतंकियों तक पहुंचाया जाता था।

prime article banner

गिरोह के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इन लोगों के कब्जे से 266 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, .32 बोर, 3 मैगज़ीन, 14 कारतूस, एक राइफल व अन्य हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपितों में जसदीप सिंह उर्फ कोकी पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्रेवाल एवेन्यू भादसों रोड पटियाला, विशाल कुमार उर्फ काका उर्फ बीड़ी पुत्र छोटू राम निवासी जगत कालोनी, खन्ना और इकबालप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र जगजीत सिंह निवासी भुच्चि, थाना बसी पठानां (फतेहगढ़ साहिब) शामिल हैं। 

पकड़े गए अारोपितों के बारे में जानकारी देती पुलिस।

इकबालप्रीत को पहले एसटीएफ ने हेरोइन तस्करी में पकड़ा था। इस पर जेल में शिवसेना नेता निशांत शर्मा पर हमले का भी आरोप है। डीआइजी रणबीर सिंह खटड़ा ने बताया कि शक है कि नशा तस्करी का यह पैसा आतंकियों के पास भी पहुंचता था। फरार आरोपितों की पहचान बहादुर सिंह उर्फ लखवीर सिंह उर्फ लक्खा निवासी लखनौर, थाना कुराली जिला मोहाली, रमनदीप सिंह सिद्धू उर्फ भाऊ निवासी मक्खू जिला फिरोजपुर हाल निवासी कोठी नम्बर 189, फेज 6 मोहाली के रूप में हुई है। इस मामले में नई बात सामने आई कि एक तस्कर ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए निहंग का रूप धारण किया हुआ था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.