नाइट कर्फ्यू में दुकान खोलने और बिना वजह घूम रहे पांच लोग गिरफ्तार
नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर में दुकान खोलकर चिकन बेचने वाले व बगैर काम के घूमने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संसू, लुधियाना : नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर में दुकान खोलकर चिकन बेचने वाले व बगैर काम के घूमने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना दुगरी की पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान चिकन की दुकान खोलकर ग्राहकों को चिकन बेचने वाले दो लोगों सतजोत नगर निवासी रमनदीप सिंह व हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों को एएसआइ बलविदर सिंह ने 21 जनवरी की रात गिरफ्तार किया।
एक अन्ये मामले में थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने 21 जनवरी को नाइट कर्फ्यू के दौरान घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनकी पहचान बीआरएस नगर निवासी हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह व हरदीप सिंह के रूप में हुई है।
Edited By Jagran