Move to Jagran APP

पीएयू इंप्लाइज यूनियन चुनाव: पहली बार रिकॉर्ड 97.33 मतदान, आज निकलेगा परिणाम Ludhiana News

यूनिवर्सिटी से रिटायर हो चुके कुछ नॉन टीचिंग इंप्लाइज के अनुसार पहली बार 1978 में पीएयू इंप्लाइज यूनियन के चुनाव हुए थे। तब से लेकर आज तक कभी भी इतनी वोटिंग नहीं हुई है।

By Sat PaulEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 09:16 AM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 09:16 AM (IST)
पीएयू इंप्लाइज यूनियन चुनाव: पहली बार रिकॉर्ड 97.33 मतदान, आज निकलेगा परिणाम Ludhiana News
पीएयू इंप्लाइज यूनियन चुनाव: पहली बार रिकॉर्ड 97.33 मतदान, आज निकलेगा परिणाम Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में पीएयू इंप्लाइज यूनियन का चुनाव हुआ। इस बार मतदाताओं (नॉन टीचिंग इंप्लाइज) ने पीएयू इंप्लाइज फोरम व पीएयू इंप्लाइज यूनाइटेड फ्रंट में से मनपसंद उम्मीदवारों को चुनने के लिए गजब का उत्साह दिखाया।

loksabha election banner

पहली बार पीएयू इंप्लाइज यूनियन के चुनाव के दौरान 97.33 प्रतिशत वोटिंग हुई। इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बलबीर सिंह के अनुसार 972 में से 946 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जिसमें 924 मत बेल्ट पेपर से पड़े। बेल्ट पेपर से 738 पुरूषों और 186 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया। जबकि 22 पोस्टल (लिफाफा बंद) वोटें पड़ी। मतदान सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हुआ।

यूनिवर्सिटी से रिटायर हो चुके कुछ नॉन टीचिंग इंप्लाइज के अनुसार पहली बार 1978 में पीएयू इंप्लाइज यूनियन के चुनाव हुए थे। तब से लेकर आज तक कभी भी इतनी वोटिंग नहीं हुई है। अगर पिछले यूनियन चुनाव की बात करें तो तब भी 92 प्रतिशत के करीब वोटिंग हुई थी। लेकिन इस बार तो मुलाजिमों ने जबरदस्त वोटिंग की है। अगर इतनी वोटिंग हुई है तो परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

कड़े रहे सुरक्षा प्रबंध

इलेक्शन चेयरमैन बलबीर सिंह, को-चेयरमैन राजकुमार, मेंबर जगजीत सिंह, ऋषि कपूर व सोनू कुमार की टीम ने शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाए। पीएयू के एग्जामिनेशन हाल में सुबह नौ से शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग हुई। वोटिंग के लिए पीएयू प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के प्रबंध किए थे। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और पीएयू के सिक्योरिटी गार्ड भी। मतदान केंद्र के डेढ़ सौ मीटर दूरी पर दोनों ग्रुपों के बूथ लगे थे।

 दोपहर एक बजे तक आएगा परिणाम

इलेक्शन चेयरमैन बलबीर सिंह ने बताया कि वोटिंग की गिनती वीरवार सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी। इस दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। चुनाव परिणाम दोपहर एक बजे तक घोषित होने की संभावना है।

वोटिंग टाइम लाइन

  •  सुबह 10 बजे 177 पुरूषों व 17 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 194 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 20 था।
  •  सुबह 11 बजे 339 पुरूषों व 44 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 383 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 40 था।
  • दोपहर 12 बजे 526 पुरूषों व 111 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 637 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 65 था।
  • दोपहर 1 बजे 627 पुरूषों व 148 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 775 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 78 था।
  • दोपहर दो बजे 670 पुरूषों व 165 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 835 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 86 था।
  • दोपहर 3 बजे 697 पुरूषों व 176 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 873 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 90 था।
  • शाम 4 बजे 727 पुरूषों व 185 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल वोट 913 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 91.2 था।
  • शाम 4.30 बजे 738 पुरूषों व 186 महिलाओं ने मतदान किया था। वोट वोट 946 पड़े थे और वोटिंग प्रतिशत 97.33 था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.