योगेश सैनी ने जीती 5000 मीटर की दौड़
लुधियाना डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप शनिवार को गुरु नानक स्टेडियम में संपन्न हुई।

संस, लुधियाना : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप शनिवार को गुरु नानक स्टेडियम में संपन्न हुई। चैंपियनशिप के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। शनिवार को खेले गए परिणामों में 800 मीटर दौड़ अंडर-18 आयु वर्ग में हरनूर सिंह प्रथम, गुरतेज सिंह द्वितीय व विशाल कुमार ओझा तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ अंडर-20 आयु वर्ग में कुलदीप प्रथम, मनप्रीत सिंह द्वितीय व राहुल तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर अंडर-23 आयु वर्ग में गुर कोमल सिंह प्रथम, रणजोत द्वितीय व दिलप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर पुरुष वर्ग में सोनी सिंह प्रथम, शुभम रावत द्वितीय व प्रशांत द्विवेदी तृतीय स्थान पर, 5000 मीटर दौड़ अंडर-20 आयु वर्ग में अंशित तोमर ने पहला, मुकुल धाम ने दूसरा व किशन लाल ने तीसरा स्थान, 5000 मीटर दौड़ अंडर-23 आयु वर्ग में अमर पाल सिंह प्रथम, किशन सिंह द्वितीय व कर्म सिंह तृतीय स्थान, 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में योगेश सैनी प्रथम, सागर द्वितीय व हरिओम तृतीय स्थान पर रहे।
ज्वैलिन थ्रो अंडर-18 लड़कों के वर्ग में तुषार प्रथम, मनजिदर सिंह द्वितीय व दीपक यादव तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग जेवलिन थ्रो में बॉबी सिंह पहले, सागर दूसरे व जसविदर तीसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप अंडर-18 आयु वर्ग में गुरनूर सिंह पहले, तमनदीप दूसरे व मनजिदर सिंह तीसरे स्थान पर, ट्रिपल जंप अंडर-23 आयु वर्ग अजय पहले, जयदीप दूसरे व शिवम तीसरे स्थान पर रहे। हैमर थ्रो अंडर-23 आयु में वर्ग इंद्रप्रीत सिंह गिल पहले, अर्शदीप दूसरे व शुभनीत तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतवीर सिंह अटवाल, चेयरमैन रमिदर सिंह संगोवाल, महासचिव प्रेम सिंह, एथलेटिक कोच संजीव शर्मा आदि शामिल थे।
Edited By Jagran