Move to Jagran APP

माय सिटी माय प्राइड: अफसर गंभीरता से काम करें तो साफ हो जाएगा बुड्ढा दरिया

माय सिटी माय प्राइड के फोरम में तय 11 मुद्दों में बुड्ढा दरिया के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद सरकार ने दरिया की सफाई के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 04:56 PM (IST)Updated: Fri, 01 Feb 2019 04:56 PM (IST)
माय सिटी माय प्राइड: अफसर गंभीरता से काम करें तो साफ हो जाएगा बुड्ढा दरिया
माय सिटी माय प्राइड: अफसर गंभीरता से काम करें तो साफ हो जाएगा बुड्ढा दरिया

जेएनएन, लुधियाना। बुड्ढा दरिया की सफाई इस वक्त शहर का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। श्री भैणी साहिब के प्रमुख सतगुरु ठाकुर उदय सिंह के नेतृत्व में दरिया की सफाई का काम टास्क फोर्स कर रही है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों के ढीले रवैये के कारण मुहिम गति नहीं पकड़ पा रही है। एक तरफ टास्क फोर्स दरिया की सफाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दरिया में गोबर व अनट्रीटेड सीवरेज वाटर गिराया जा रहा है। दैनिक जागरण की मुहिम माय सिटी माय प्राइड की राउंड टेबल कांफ्रेंस (आरटीसी) में दरिया की सफाई पर चर्चा हुई, जिसमें प्रमुखता से यह बात रखी गई कि जब तक प्रशासनिक अफसर काम में गंभीरता नहीं लाते, तब तक दरिया साफ नहीं हो सकता। वीरवार को दैनिक जागरण कार्यालय में बुड्ढा दरिया सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

loksabha election banner

माय सिटी माय प्राइड के फोरम में तय 11 मुद्दों में बुड्ढा दरिया के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद सरकार ने दरिया की सफाई के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया। टास्क फोर्स ने करीब एक किलोमीटर तक दरिया की सफाई कर ली है। आरटीसी में दरिया की सफाई का जिम्मा उठाने वाले सतगुरु ठाकुर उदय सिंह के ओएसडी सुखविंदर सिंह ने दरिया की सफाई की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने सफाई में आ रही दिक्कतों को सबके सामने रखा। इसके अलावा शहर में अवैध ऑटो की वजह से होने वाले प्रदूषण पर भी चिंता जताई गई।

एक्शन प्लान में सौंपी जिम्मेदारी पूरी करें विभाग : सुखविंदर सिंह

सतगुरु ठाकुर उदय सिंह के ओएसडी सुखविंदर सिंह ने कहा कि दरिया की सफाई में श्री भैणी साहिब दरबार पूरी तरह से जुटा हुआ है। सतगुरु की अगुवाई में हम दरिया की सफाई कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिक्कतें आ रही हैं जो कि प्रशासनिक स्तर पर हल की जानी हैं। राज्य सरकार की तरफ से अब एक्शन प्लान तैयार करके सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अफसरों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी होंगी। दरिया की सफाई के लिए सभी शहरवासियों को आगे आना होगा।

दरिया गंदा न हो इसके लिए तैयार करनी होगी योजना : संजय गोयल

स्मार्ट सिटी डायरेक्टर आर्किटेक्ट संजय गोयल ने कहा कि टास्क फोर्स दरिया की सफाई कर रही है। निश्चत तौर पर सराहनीय कदम है, लेकिन दरिया में जो गंदगी गिर रही है उसे गिरने से बचाने के लिए भी ठोस योजना बनानी होगी। आर्किटेक्ट इसका डिजाइन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए प्रपोजल तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा।

शहर में लगे हैं नो पार्किंग के बोर्ड, पार्किंग कहां करें : पीएस पांधी

समाज सेवी डॉ बीएस पांधी ने कहा कि शहर में जगह-जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगे हैं जबकि पार्किंग के बोर्ड कहीं भी नहीं लगे हैं। ऐसे में लोग जहां भी अपने वाहन पार्क करते हैं ट्रैफिक पुलिस वाहनों को उठाकर ले जाती है। इससे टो करने वाली कंपनी को प्रति वाहन पैसे मिलते हैं। इसलिए वह वाहन टो करते रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस व निगम को चाहिए कि शहर में नो पार्किंग के साथ पार्किंग के बोर्ड भी लगाएं।

रिंग रोड की प्लानिंग करे सरकार : योगेश बांसल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के चेयरमैन योगेश बांसल ने कहा कि शहर में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए शहर को एक नई रिंग रोड प्लान करनी होगी। सरकारों को सड़क व एलिवेटिड रोड की योजना आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार करनी चाहिए। यह समय की जरुरत है और इस पर अभी से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि शहर में लगातार ट्रैफिक की हालत बिगड़ती जा रही है।

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को नियुक्त करे सरकार: बलबीर बग्गा

आर्किटेक्ट बलबीर बग्गा ने कहा कि सिविल अस्पताल पर पूरे शहर का बोझ है। रोजाना वहां सैकड़ों की तादात में गरीब लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं, जितने मरीज हैं उसकी एवज में वहां पर डॉक्टरों की संख्या व इंफ्रास्ट्रक्चर कम है। इसलिए लोगों को सही इलाज नहीं मिलता। सरकार को जल्द से जल्द वहां पर डॉक्टर नियुक्त करने चाहिए।

लावारिस कुत्तों की वजह से लोगों ने छोड़ दी सुबह की सैर : इंदरजीत सिंह

एडवोकेट इंदरजीत सिंह ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि लोगों का अब घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग पार्कों में सुबह सैर करने जाते थे लेकिन आवारा कुत्तों के कारण जाना बंद कर दिया। नगर निगम को इस मामले में सख्त कदम उठाने होंगे।

पॉलिथिन पर लगे पूर्ण प्रतिबंध : हुक्म सिंह

श्री भैणीसाहिब दरबार के सेवादार हुक्म सिंह ने कहा कि दरिया समेत शहर को साफ सुथरा रखना है तो सरकार को पॉलिथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना होगा। पॉलिथिन की वजह से ही शहर में सॉलिड वेस्ट जमा हा रहा है। अब तो एनजीटी ने भी निगम को सख्त हिदायतें दे दी हैं। इसलिए अफसरों को अब इस पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।

अवैध ऑटो फैला रहे हैं प्रदूषण : परमजीत

नवचेतना बाल भलाई कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह पनेसर ने कहा कि प्रदूषण शहर की एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण शहर में चल रहे अवैध ऑटो हैं। सरकार को चाहिए अवैध ऑटो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए। ट्रैफिक पुलिस इन पर सख्ती करे, लेकिन कोई कभी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।

हर विधानसभा क्षेत्र में बने एक सिविल अस्पताल : संगीता

एहसास एनजीओ की मेंबर संगीता भंडारी ने कहा कि शहर की आबादी जब 5 लाख थी तब सिविल अस्पताल बना था अब शहर की आबादी पांच गुना बढ़ चुकी है। ऐसे में शहर को और ज्यादा सिविल अस्पतालोंं की जरूरत है। अब तो हर विधानसभा में एक-एक सिविल अस्पताल बनने चाहिए ताकि गरीब लोगों को इलाज मिल सके।

खाली प्लॉट बनते जा रहे हैं कूड़ा डंप : रेनुका

एहसास एनजीओ की ही मेंबर रेनुका ने कहा कि शहर में खाली प्लॉटों में कूड़े के अंबार लगे हैं। शिकायत करने के बाद भी कूड़े को नहीं उठाया जा रहा। नगर निगम को खाली प्लॉटों के लिए कोई पॉलिसी बनानी चाहिए ताकि लोग खाली प्लाट न छोड़ सके। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.