लुधियाना में बढ़ रहा संक्रमण.. कोरोना का 1263 मरीज मिले, छह की मौत
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1144 जिला लुधियाना के रहे जबकि 119 मामले दूसरे जिलों से संबंधित हैं। इसके अलावा छह लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया यह चिता का कारण है। छह मौतों में तीन मरीज लुधियाना जिले से और तीन अन्य जिलों से संबंधित हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1144 जिला लुधियाना के रहे, जबकि 119 मामले दूसरे जिलों से संबंधित हैं। इसके अलावा छह लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया, यह चिता का कारण है। छह मौतों में तीन मरीज लुधियाना जिले से और तीन अन्य जिलों से संबंधित हैं। इस समय पाजिटिविटी रेट 17.80 है।
लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या 97,046 तक पहुंच गई है और अब तक 2,142 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। दूसरी तरफ अब तक 87791 मरीज कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके हैं। रविवार 6,426 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए, जिनमें 4072 आरटीपीसीआर टेस्ट रहे। एक्टिव केसों की बात करें तो वर्तमान में कोरोना के 7,113 एक्टिव केस हैं। होम आइसोलेशन में इस समय 6,995 मरीज हैं, जबकि 10 मरीज सरकारी तथा 108 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
वेंटीलेटर पर नौ मरीज
रविवार को वेंटिलेटर पर नौ मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से पांच मरीज जिला लुधियाना के हैं और चार मरीज दूसरे जिलों से हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बावजूद शहर के अस्पतालों में इस बार बेहतर इंतजाम हैं। ज्यादातर मरीज होम आईसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं।
लुधियाना में 15 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
लुधियाना में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रभावी इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिले में 15 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें न्यू प्रेम नगर, साउथ सिटी, फोकल प्वाइंट, टैगोर नगर, दुगरी फेज-एक, ऊधम सिंह नगर, दौलत मार्केट, सूर्य विहार, कालेज रोड, सराभा नगर के बी, एफ, जी, एच, जे एवं के ब्लाक भी शामिल हैं। लोगों को कोविड के लक्ष्ण दिखते ही टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
Edited By Jagran