Move to Jagran APP

Ludhiana Covid Cases Update: कर्फ्यू में छूट मिलते ही कोरोना के मामले बढ़े, चार गर्भवती महिलाओं सहित 285 संक्रमित

Ludhiana Covid Cases Update मई के आखिरी सप्ताह से लुधियाना में नए मामलों का आंकड़ा 200 से 230 तक आ गया था। लेकिन अब फिर से कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा तीन सौ के करीब पहुंच गया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 03 Jun 2021 09:32 AM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 09:32 AM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: कर्फ्यू में छूट मिलते ही कोरोना के मामले बढ़े, चार गर्भवती महिलाओं सहित 285 संक्रमित
बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर फिर से भीड़ उमड़नी शुरू। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Cases Update : जिला प्रशासन की ओर से दो दिन पहले कर्फ्यू में छूट दी गई थी। इसके तहत बाजारों, व्यापारिक संस्थानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई। छूट मिलने के बाद से बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर फिर से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। इसके बाद अब जिले में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आने लग गया है। बुधवार को जिले में कोरोना के 285 मामले आए। इनमें से चार गर्भवती महिलाएं व दो हेल्थ केयर वर्कर भी पाॅजिटिव आए।

loksabha election banner

मई के आखिरी सप्ताह से नए मामलों का आंकड़ा 200 से 230 तक आ गया था। लेकिन अब फिर से कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा तीन सौ के करीब पहुंच गया है। सेहत विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू में कड़ी पाबंदियों की वजह से मामले कम हुए थे। अब जब कर्फ्यू में छूट को बढ़ा दिया गया है तो लोग फिर से दिन भर बाहर हैं और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं, तो मामले बढ़ेंगे। अब तो लोगों को समझदारी दिखानी होगी। खुद ही बिना वजह घरों से बाहर निकलने से बचना होगा।

तीसरी लहर साबित हाे सकती है खतरनाक

एक्सपर्ट बार-बार चेता रहे हैं कि तीसरी लहर खतरनाक हो सकती है। लोग चाहें तो तीसरी लहर को आने से रोक सकते हैं। इसके लिए कुछ खासकर करने की जरूरत नहीं है। केवल मास्क पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन, वैक्सीनेशन, बेवजह घरों से बाहर निकलने की आदलत बदलने की जरूरत है। इन छोटी छोटी सावधानियों को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाकर हम कोरोना के आगामी खतरें से बच सकते हैं। लेकिन जिस तरह से बिना मास्क के लोग सड़कों पर अब फिर से दिखाई दे रहे हैं, खासकर युवा उससे आने वाले दिनों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं।

जिले में एक्टिव केस कम होकर 3600 तक आए

वहीं दूसरी तरफ पांच संक्रमितों की मौत हो गई। सभी पचास साल से अधिक उम्र के थे। इनमें से चार महिलाएं थी। हालांकि राहत की बात यह है कि जिले में एक्टिव केस अब कम होकर 3600 तक आ चुके हैं। जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम हुई है। निजी अस्पतालों में 380 मरीज, सरकारी अस्पतालों में 102 मरीज और होम आइसोलेशन में 2842 मरीज हैं। एक्टिव केस घटने और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से जिले में रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.37 प्रतिशत तक पहुंच गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.