Move to Jagran APP

लुधियाना के वार्ड 41 के लाेगाें काे मिलेगी राहत, 85.79 लाख की लागत से नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

इलाके में सड़कों का निर्माण कार्य कांग्रेस नेता कंवलजीत सिंह कड़वल एवं उनके साथ रेशम सिंह और इलाका निवासियों ने शुरू कराया। कड़वल ने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विकास के लिए फंड की कतई कमी नहीं आने दी जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 12:27 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 12:27 PM (IST)
लुधियाना के वार्ड 41 के लाेगाें काे मिलेगी राहत, 85.79 लाख की लागत से नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
शहर के हलका आत्म नगर के वार्ड 41 में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। शहर के हलका आत्म नगर के वार्ड 41 में 85.79 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हाे गया। इस रकम से इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया, लेबर कालोनी एवं जनता नगर की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

loksabha election banner

पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु, शहर के मेयर बलकार सिंह संधू और हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल के प्रयासों से ही यह विकास कार्य शुरू हो पाया है। इलाके में सड़कों का निर्माण कार्य कांग्रेस नेता कंवलजीत सिंह कड़वल एवं उनके साथ रेशम सिंह और इलाका निवासियों ने शुरू कराया।

इस अवसर पर कड़वल ने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विकास के लिए फंड की कतई कमी नहीं आने दी जाएगी। लोगों की तमाम समस्याओं का निपटारा पहल के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों में जनता के साथ किए तमाम वादे पूरे कर रही है।

ये रहे माैजूद

 इस अवसर पर वार्ड इंचार्ज रेशम सिंह सगू ने पार्षद इंद्रजीत शर्मा, पार्षद गुरप्रीत सिंह गोपी, प्रधान रणजीत सिंह मठाडू, रणधीर सिंह दहेले, रणजीत सिंह लोटे लेबर कालोनी प्रधान, जसवंत सिंह राजा, प्रवीण कुमार, गोपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह जगदेव, लखविंदर सिंह लाली, इकबाल सिंह रियात,अमरजीत शर्मा, मित्रपाल सिंह, तरलोक सिंह, कमल वर्मा, सुरिंदर सिंह, टोनी शर्मा व हरदेव सिंह के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू करवाने के मौके पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: सीएम कैप्टन अमरिंदर चेताया-काेराेना महामारी की दूसरी लहर से लाेग रहें सतर्क

किसान आंदाेलन खत्म हाेने से इंडस्ट्री काे राहत, उद्यमी बाेले- रेल ट्रैक खोलने का फैसला हो स्थायी तभी पटरी पर लाैटेगा काराेबार

पहले गनमैन परेशान थे, अब विधायक सिमरजीत बैंस, पढ़ें लुधियाना की अाैर राेचक खबरें

लुधियाना में ट्रक की टक्कर से पिचकी कार, तस्वीरों में देखिए...कैसे बची एक परिवार के 3 लोगों की जान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.